मोदी जी ने आपको कैसे ढूंढा...उपराष्ट्रपति ने सुनाई हरियाणा की महिला की कहानी

By अभिनय आकाश | Dec 18, 2023

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रियाणा के हिसार में अपनी जाति के एक बुजुर्ग जोड़े के साथ बिताए हल्के-फुल्के पल को याद किया। धनखड़ ने कहा, महिला ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहती है। उपराष्ट्रपति धनखड़ हरियाणा के कुरूक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में बोल रहे थे।

इसे भी पढ़ें: Ram Temple inauguration : मुख्यमंत्री शिंदे ने ‘कलश यात्रा’ में लिया हिस्सा;योगी-मोदी की प्रशंसा की

धनखड़ ने कुरुक्षेत्र में कहा कि यह घटना तब हुई जब मैं पिछली बार (हरियाणा में) हिसार कृषि विश्वविद्यालय गया था। वहां मेरी जाति के एक बुजुर्ग व्यक्ति और उनकी पत्नी थे। महिला ने कहा, कृपया मुझे पीएम मोदी से मिलवाएं। धनखड़ ने कहा कि उन्होंने महिला से पूछा कि वह प्रधानमंत्री मोदी से क्यों मिलना चाहती है। मैंने उनसे पूछा कि पीएम मोदी से मिलने के बाद वह क्या करेंगी? उन्होंने कहा कि वो पूछेंगी कि उन्होंने आपको [धनखड़] कैसे पाया? उपराष्ट्रपति धनखड़, राजस्थान के भाजपा नेता, जाट समुदाय से हैं, जो राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है।

कार्यक्रम के दौरान, उपराष्ट्रपति ने राष्ट्र-विरोधी कथाओं को कोविड वायरस बताया और कहा कि उन्हें बेअसर करना होगा। उन्होंने कहा, या तो योजनाबद्ध तरीके से या समझ की कमी के कारण, कुछ लोगों को राष्ट्र-विरोधी बातें फैलाने में आनंद आता है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए। आप इसे (ऐसे आख्यानों को) कुंद कर देते हैं। यह कोविड वायरस की तरह है जिसे बेअसर करना होगा।

प्रमुख खबरें

2024 TVS Apache RR310: भारत में लॉन्‍च हुई टीवीएस की ये शानदार बाइक, कीमत 2.75 लाख रुपये से शुरू

Delhi के बाद Kerala में भी मिला Monkeypox का केस, UAE से केरल लौटा शख्स पाया गया पॉजिटिव

Canada की संसद में खड़े होकर हिंदू नेता ने कह दिया कुछ ऐसा, बांग्लादेश के उड़ जाएंगे होश

IND vs BAN 1st Test Live Streaming: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट कहां और कब देखें? जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी