IND vs BAN 1st Test Live Streaming: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट कहां और कब देखें? जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी

By Kusum | Sep 18, 2024

भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर 2024 के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ भिड़ेगी। दोनों टीमें WTC फाइनल में जगह बनाने के लिए नेट्स पर कड़ी मेहनत कर रही हैं। 


वहीं हाल ही में पाकिस्तान को उसी के घर में हराकर बांग्लादेश का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। वहीं बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटों ने भी हाल ही में कहा था कि उनकी टीम भारत को हराने में सक्षम है। पहले टेस्ट के दौरान बांग्लादेश के हसन महमूद, नशीद राणा और तस्कीन अहमद पर भी निगाहें होंगी। 


फिलहाल, भारतीय बल्लेबाजों पर बांग्लादेशी स्पिनरों से निपटने का दारोमदार होगा। शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज स्पिन विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। तो जानें पहले टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी पूरी डिटेल्स। 


भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच गुरुवार को 19 सितंबर से 23 सितंबर तक खेला जाएगा। 

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा?

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। 

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच किस समय पर शुरू होगा?

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे शुरू होगा। 

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। 

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां होगा?

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18-1SD, Sports 18-1 HD, Sports18-2 टीवी चैनलों पर किया जाएगा। 

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स