Uttar Pradesh: भड़काऊ नारेबाजी के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 18, 2024

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में ईद-मिलाद-उन-नबी के जुलूस के दौरान सांप्रदायिक नारे लगाने और माहौल को बिगाड़ने के आरोप में बुधवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि 16 सितंबर को बीजपुर इलाके में ईद-मिलाद-उन-नबी के जुलूस में कुछ लोगों ने विवाद पैदा करने के इरादे से सिर तन से जुदा के भड़काऊ नारे लगाए। किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया।

उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो की जांच के बाद पुलिस ने बीजपुर के रहने वाले परवेज सिद्दीकी (25), मंसूर (26), तौकीर (24) और अनवर (27) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक मीणा ने कहा, चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए उन्हें बुधवार को अदालत में पेश किया गया।

प्रमुख खबरें

IND vs BAN 1st Test Day1: पहले दिन भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर बनाए 339 रन, अश्विन ने जड़ा शतक

Jammu-Kashmir Elections: BJP का बड़ा आरोप, Congress-NC गठबंधन का नेतृत्व कर रहा पाकिस्तान

Pooja Khedkar की बढ़ी मुश्किलें, HC ने UPSC के झूठी गवाही के दावे पर जारी किया नोटिस

Got7 के मेंबर के साथ स्पॉट हुईं Blackpink की Jennie, डेटिंग की अफवाहों पर एजेंसी ने जारी किया बयान