राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर रूस के साथ काम जारी रखेगा अमेरिका: व्हाइट हाउस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 21, 2017

वाशिंगटन। अमेरिका ने कहा कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर रूस के साथ काम करना जारी रखेगा। साथ ही उन्होंने सीरिया संकट और उत्तर कोरिया के आक्रामक रवैये सहित विभिन्न मुद्दों पर दोनों देशों के साथ मिल काम करने की उम्मीद भी जताई। व्हाइट हाउस ने रूस के दखल को बर्दाशत न किए जाने की बात पर कायम रहते हुए कहा कि यह रूस पर निर्भर करता है कि वह अमेरिका के साथ कैसे संबंध चाहता है।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारह सैंडर्स ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, ‘‘अधिकतर बातें रूस पर निर्भर करती हैं, वह किस तरह का संबंध चाहता है और क्या वह एक अच्छा सहयोगी बनना चाहता है अथवा बुरा सहयोगी। ’’उन्होंने कहा , ‘‘हम उनके साथ कुछ बेहद अहम चीजों पर खासतौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा पर काम करने का प्रयास जारी रखेंगे। सीरिया, उत्तर कोरिया जैसे खतरों का सामना करने के लिए भी अमेरिका उनके साथ काम करना चाहेगा।’’

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश की टिप्पणी पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा , ‘‘उनमें से कुछ बातें इस बात पर निर्भर करेगी की रूस क्या कदम उठाता है और कैसे उसे देखना चाहता है।’’ बुश ने इस सप्ताह न्यूयॉर्क में डोनाल्ड ट्रंप का नाम लिए बगैर उनकी अलोचना की थी । उन्होंने कहा था, ‘‘ रूसी सरकार ने अमेरिकी नागरिकों को एक दूसरे के खिलाफ करने की योजना बनाई है....रूस का दखल सफल नहीं होगा।

साइबर हमला, गलत सूचना जैसे विदेशी आक्रमण को न तो कम करके आका जाना चाहिए और न ही बर्दाश्त किया जाना चाहिए।’’ सैंडर्स ने कहा कि ट्रंप प्रशासन स्वीकार करता है कि रूस का दखल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...