ग्रीन कार्ड के लिए देश आधारित कोटा समाप्त होः अमेरिकी सांसद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 13, 2017

वाशिंगटन। अमेरिका के एक प्रभावशाली सांसद ने कानूनी रूप से स्थायी निवास यानी अमेरिका में ग्रीन कार्ड के लिये देश-आधारित कोटा समाप्त करने की अपील की है। कंसास से रिपब्लिकन पार्टी के सांसद केविन योडेर ने ग्रीन कार्ड के लिए मौजूदा देश-विशेष आधारित कोटा को भारत और चीन जैसे अधिक आबादी वाले देशों से यहां आने वाले लोगों के लिये अन्यायपूर्ण बताया है। इस सप्ताह जारी एक रपट के अनुसार भारत के कुशल प्रौद्योगिकी पेशेवरों या रोजगार श्रेणी के तहत अमेरिकी ग्रीन कार्ड हासिल करने की कोशिश कर रहे लोगों को इसके लिए औसतन 12 साल इंतजार करना पड़ता है।

 

योडेर के ‘फेयरनेस फोर हाई स्किल्ड इमिग्रेंट्स एक्ट’ पेश किया। इस विधेयक के सहप्रायोजक के रूप में अब तक कांग्रेस के 230 सदस्यों ने हस्ताक्षर किये हैं। इसे दोनों पार्टियों के करीब 100 से अधिक सदस्यों का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने बताया कि इस विधेयक का उद्देश्य देश आधारित कोटा की मौजूदा मनमानी व्यवस्था को समाप्त करके वैध आव्रजन प्रणाली में सुधार करना है। योडेर ने कहा, ‘‘देश के आधार पर कोटा की मौजूदा व्यवस्था के तहत भारत एवं चीन जैसे बड़े देशों, जिनमें विश्व की जनसंख्या की 40 प्रतिशत से अधिक आबादी रहती है, को अत्यंत कम आबादी वाले ग्रीनलैंड के समान ही वीजा मिलते हैं।’’

 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...