अमेरिका ने Ukraine के लिए नये सहायता पैकेज की घोषणा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 24, 2023

अमेरिका ने यूक्रेन के लिएदीर्घकालिक सुरक्षा सहायता के एक नये पैकेज की शुक्रवार को घोषणा की। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज एक साल पूरा हो गया है। अमेरिका ने इस नये सहायता पैकेज के तहत यूक्रेन को ड्रोन, गोला बारूद और अत्याधुनिक उपकरणों समेत दो अरब डॉलर की सैन्य सहायता देने की प्रतिबद्धता जताई। राष्ट्रपति जो बाइडन ने हाल में कीव यात्रा की थी और यूक्रेन के लिए अमेरिकी समर्थन की प्रतिबद्धता को दोहराया था। बाइडन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से कहा था ‘‘अमेरिकी लोग आपके साथ खड़े हैं, और दुनिया आपके साथ खड़ी है।’’

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय (पेंटागन) ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि इस सहायता पैकेज के तहत रूस की मानव रहित प्रणालियां और कई प्रकार के ड्रोन का मुकाबला करने वाले हथियार शामिल हैं। इसमें बताया गया है कि इस सैन्य सहायता के तहत कई प्रकार के ड्रोन दिये जायेंगे जिनमें उन्नत स्विचब्लेड 600 कामिकेज ड्रोन और ‘इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर डिटेक्शन’ उपकरण शामिल हैं। पेंटागन ने हालांकि इस बारे में नहीं बताया कि इस तरह के कितने और सहायता पैकेज दिये जायेंगे।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...