IGI एयरपोर्ट से UPSRTC शुरू करेगी परिवहन सेवाएं, बस का 1,000 तो टैक्सी का 10,000 रुपए होगा किराया !

By अनुराग गुप्ता | May 14, 2020

नयी दिल्ली। देशव्यापी लॉकडाउन के चलते परिवहन सेवाएं पूरी तरह से बंद हैं। ऐसे में दूसरे देशों से स्वदेश वापसी करने वाले लोगों को अपने घरों तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं। जिस पर ध्यान देते हुए यूपी रोडवेज ने एक खाका तैयार किया है। जिसके मुताबिक इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) से नोएडा और गाजियाबाद के निवासियों को परिवहन की सुविधा दिए जाने पर विचार चल रहा है।

इस संबध में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) नोएडा के क्षेत्रीय प्रबंधकों को 9 मई के दिन एक पत्र भेजा गया था। 

इसे भी पढ़ें: Attention please! हवाई सफर के लिए आपको इन नियमों का करना होगा पालन 

10,000 से 12,000 रुपए में मिलेगी कैब की सुविधा

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम होंडा सियाज के लिए 10,000 रुपए और इनोवा के लिए 12,000 रुपए का चार्ज लेगी। इसके साथ ही एयरपोर्ट से घर जाने के लिए बस सुविधा भी उपलब्ध कराए जाने की बात की गई। जिसका किराया 1,000 हजार रुपए तय किए जाने की बात हो रही है।

आपको बता दें 10,000 से 12,000 रुपए अदा कर यात्री कैब की सुविधा ले सकेंगे लेकिन इस कैब में चालक के साथ सिर्फ 2 और यात्री सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बैठ सकते हैं। जबकि बस में 26 यात्रियों को ही बैठाने की बात हो रही है। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली हवाईअड्डे को संक्रमण मुक्त करने के लिए लिया जा रहा अल्ट्रावायलेट किरणों का सहारा 

पत्र में टैक्सी सर्विस के लिए जो किराया तय करने की बात की गई है। वह महज दिल्ली हवाई अड्डे से 250 किमी तक की दूरी के लिए है। हालांकि इससे ज्यादा का सफर होने पर यात्रियों को क्रमशः दो टैक्सी वेरिएंट में प्रत्येक किमी के लिए 40 रुपए से लेकर 50 रुपए तक का भुगतान करना पड़ेगा।

बस से सफर के लिए देने पड़ेंगे 1,000 से 1,320 रुपए

आईजीआई एयरपोर्ट दिल्ली से यात्रियों को नॉनएसी बस के लिए 100 किमी तक की दूरी पर 1,000 रुपए जबकि एसी बस के लिए 1,320 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा। वहीं, अगले 100 किमी के लिए दोगुना किराया वसूलने की भी बात पत्र में लिखी गई है। 

इसे भी पढ़ें: एयर ट्रैफिक खोलने पर हो रहा विचार, यात्रा से पहले दिखानी होगी कोरोना वायरस रिपोर्ट 

निगम के प्रबंध संचालक राज शेखर ने पत्र में कहा कि उन्हें आईजीआई एयरपोर्ट दिल्ली से नोएडा एवं गाजियाबाद के यात्रियों के लिए आवश्यक यात्रा की मंजूरी मिल गई है। उन्होंने आगे कहा कि इस सुविधा का लाभ वही यात्री उठा सकते हैं जिनके पास दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र होगा। जिसमें इस बात की सत्यता हो कि उनमें कोविड-19 के लक्षण नहीं हैं।

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह से विदेशों से भारतीयों को लाने का सिलसिला शुरू हो गया था। वर्तमान में इन लोगों को दिल्ली में ही 14 दिनों के लिए पृथक वास में रखा गया है। 

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम नोएडा के क्षेत्रीय प्रबंधक अनुराग यादव ने द टाइम्स ऑफ इंडिया को दी गई जानकारी में कहा कि उन्हें इस संबंध में एक पत्र मिला है और जिला प्रशासन की अनुमित के बाद इन सेवाओं को शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी तक हम प्रवासी मजदूरों के लिए मुफ्त में यात्रा की सुविधा प्रदान कर रहे हैं। लेकिन हमें एयरपोर्ट तक परिवहन भेजने के लिए निर्देशित किया गया है और इसके लिए किराये की सूची भी जारी की जा चुकी है। बस अब जिल प्रशासन की अनुमित मिलने का इंतजार है।

प्रमुख खबरें

Atal Bihari Vajpayees 100th Birth Anniversary: राष्ट्र निर्माण के ‘अटल’ आदर्श की शताब्दी

Giani Zail Singh Death Anniversary: देश के पहले सिख राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के कार्यकाल में किया गया था ऑपरेशन ब्लू स्टार

AAP का क्रिसमस सरप्राइज, सेंटा अवतार में नजर आए केजरीवाल, Video वायरल

बेटे की हत्या के दोषी पिता को आजीवन कारावास की सजा