Atiq Murder Case पर बोले यूपी के मंत्री, कुछ गंभीर राज खुलने वाले थे इसलिए विपक्ष ने उसकी हत्या करा दी

By अंकित सिंह | Apr 22, 2023

प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ कि शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से उत्तर प्रदेश में राजनीतिक जबरदस्त तरीके से जारी है। विपक्ष उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है और साफ तौर पर कह रहा है कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज है। वहीं, इसी मुद्दे को लेकर अब उत्तर प्रदेश के मंत्री धर्मपाल सिंह का बड़ा बयान आया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि यह सच है कि अतीक अहमद की हत्या कराने का काम विपक्ष ने किया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि कुछ गंभीर राज खुलने वाले थे इसलिए विपक्ष ने उसकी हत्या करा दी। 

 

इसे भी पढ़ें: Atiq Ahmed shootout: न्यायिक आयोग की टीम ने किया काल्विन अस्पताल का दौरा, क्राइम सीन को किया गया रीक्रिएट


गैंगस्टर से नेता बने माफिया व समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अतीक अहमद (60) और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल की रात को प्रयागराज में तीन हमलावरों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी जब पुलिस दोनों को चिकित्सकीय परीक्षण कराने के लिए एक मेडिकल कॉलेज लेकर जा रही थी। गोलीबारी की घटना रात करीब 10 बजे की है जो कैमरे में दर्ज हो गई क्योंकि मेडिकल जांच के लिए पुलिस द्वारा दोनों को अस्पताल ले जाते समय मीडियाकर्मी उनके साथ चल रहे थे।

प्रमुख खबरें

WTC Points Table में पाकिस्तान को हुआ फायदा, इंग्लैंड टीम को इस मामले में हुआ नुकसान

Jammu Kashmir: नई सरकार बनते ही टारगेट किलिंग, गैर-कश्मीरी युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

भूमि आवंटन विवाद के बीच ईडी का बड़ा एक्शन, मैसूरु में MUDA ऑफिस पर मारा छापा

अमेरिका, ब्रिटेन को साथ लेकर भारत को घेर रहे थे ट्रूडो, तभी मोदी की रूस यात्रा को लेकर आ गया बड़ा अपडेट