उप्र : बेटे की हत्या के आरोप में पिता समेत आठ लोग गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 30, 2024

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में पुलिस ने रविवार को एक व्यक्ति की हत्या के मामले में उसके पिता और भाइयों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया। बरसठी थाना के प्रभारी (एसएचओ) कश्यप कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि घटना पिछले बृहस्पतिवार की रात थाना क्षेत्र के खरगापुर खोरी गांव में हुई।

इस गांव का निवासी कैलाश नाथ शुक्ला अपने बेटे विनोद शुक्ला (47) को धार्मिक समारोह के बहाने अपने घर बुलाकर ले गया। वहां उसने और उसके पांच बेटों ने जमीन के विवाद को लेकर विनोद पर हमला करके उसकी हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि विनोद की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। सिंह ने बताया कि विनोद की मौत की खबर के बाद कैलाश और उसके पांच बेटे फरार हो गए।

एसएचओ ने कहा, ‘‘पिता और पांच आरोपी भाइयों सहित 14 नामजद संदिग्ध लोगों में से आठ को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार