बैंकों को पूर्वोत्तर में एमएसएमई, स्टार्टअप का सहयोग करने की जरूरत: Union Minister Reddy

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2023

पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जी किशन रेड्डी ने शुक्रवार को कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) अर्थव्यवस्था की रीढ़हैं और पूर्वोत्तर राज्यों में बैंकों को इनका व स्टार्टअप का सहयोग करना चाहिए। यहां ‘पूर्वोत्तर बैंकिंग सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए रेड्डी ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्रों की अपनी ही चुनौतियां हैं, जिन्हें रचनात्मक व्यावहारिक समाधान की जरूरत है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में संपर्क सुविधा और यातायात ढांचे में सुधार हुआ है। सभी राज्यों की राजधानियां 2024 तक रेल नेटवर्क से जुड़ी होनी चाहिए। क्षेत्र में तीन अंतरराष्ट्रीय समेत कुल 17 हवाईअड्डे होने से हवाई यातायात 113 प्रतिशत बढ़ गया है।

कार्यक्रम में वित्त राज्यमंत्री भागवत के कराड ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोगों की प्रति-व्यक्ति आय सुधारने का निर्णय लिया है। वित्तीय समावेश के लिए सरकार की योजनाएं अच्छा काम कर रही हैं और ऋण वृद्धि में 85 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने बैंक अधिकारियों से क्षेत्र में बैंकिंग ढांचा बेहतर करने और डिजिटल बैंकिंग इकाइयां शुरू करने के लिए कहा। पूर्वोत्तर क्षेत्र राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक और वित्तीय संस्थान वित्तीय समावेश लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पूर्वोत्तर क्षेत्र के विभाग के मंत्रालय के सचिव लोक रंजन ने कहा कि क्षेत्र के तेज विकास के लिए और संसाधनों की जरूरत है।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...