Budget Session 2024 Live Updates । पीएम का विपक्ष को कड़ा संदेश, पेपर लीक के मुद्दे पर राहुल ने केंद्र सरकार को घेरा

By एकता | Jul 22, 2024

संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है, जिसमें मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करेगी। मानसून सत्र के शुरू होने से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मंगलवार को संसद में पेश किया जाने वाला बजट सरकार के पांच साल के कार्य की दिशा तय करेगा।


पीएम मोदी ने कहा, ''कल हम जो बजट पेश करेंगे, वह अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है। हमें पांच साल का जो अवसर मिला है, यह बजट ​हमारे उन पांच साल की दिशा तय करेगा। यह बजट 2047 के विकसित भारत के सपने को मजबूती देने वाला होगा। उस सपने को पूरा करने की एक मजबूत नींव वाला बजट लेकर हम कल देश के सामने आएंगे।'' प्रधान मंत्री ने विपक्ष को एक संदेश भेजा जिसमें कहा गया कि उन्हें पार्टी लाइनों से ऊपर उठना चाहिए और 2029 के आम चुनावों तक देश के लोगों के लिए काम करना चाहिए।

प्रमुख खबरें

रोडवे सॉल्यूशंस इंडिया इंफ्रा को महाराष्ट्र में 4,700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का मिला ठेका

Salman Khan Threat| 5 करोड़ रुपये दो या बाबा सिद्दीकी जैसा हश्र होगा : फिर मिली सलमान को धमकी

Delhi Air Pollution| प्रदूषण बढ़ने पर AAP पर भड़के मनोज तिवारी और शहजाद पूनावाला, कही ये बात

Mahabharata: कौरवों को युद्ध में हराने के लिए पांडवों ने इस गांव में किया था महायज्ञ, आज भी मौजूद हैं अवशेष