लॉकडाउन के दौरान मनरेगा मजदूरों के लिए आवंटित हो बेरोजगारी भत्ता: नवीन पटनायक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 30, 2020

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू किए गए 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान राज्य के मनरेगा मजदूरों के लिए 380 करोड़ रुपये से अधिक का बेरोजगारी भत्ता आवंटित किया जाए। मोदी को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ उठाए जा रहे कदमों के साथ ही लोगों की परेशानी को कम करना भी आवश्यक है।

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 31 मार्च तक सरकारी कार्यालय बंद, ओडिशा में 5 जिले और 8 शहर भी हफ्तेभर रहेंगे बंद

मीडिया में जारी किए गए पत्र में पटनायक ने कहा कि 21 दिन के बंद के दौरान गरीब लोग विशेषकर मनरेगा मजदूर सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष के दौरान ओडिशा में 36,10,797 मजदूर हैं जो बंद के दौरान मनरेगा के तहत रोजगार से वंचित रहेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे मजदूरों की आजीविका सुरक्षित रखने के वास्ते मनरेगा कानून के तहत 380 करोड़ रुपये का बेरोजगारी भत्ता जारी किया जा सकता है।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...