By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 19, 2017
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने अशांत बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा के एक चर्च में हुए आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा की है। इस हमले में नौ लोगों की मौत हो गई थी और अन्य 44 लोग घायल हो गए थे। संयुक्त राष्ट्र के एक बयान में गुतारेस के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पाकिस्तान के क्वेटा में एक मेथोडिस्ट चर्च पर हुए हमले की महासचिव ने कड़ी निंदा की है।’’
गुतारेस ने पीड़ितों के परिवार वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है। बयान के मुताबिक, ‘‘उन्होंने हमले के साजिशकर्ताओं को कानून के दायरे में लाने की मांग की है।’’ रविवार को क्वेटा में दो आत्मघाती हमलावरों ने एक चर्च में अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय के लोगों पर हमला कर दिया था। इस्लामिक स्टेट ने हमले की जिम्मेदारी ली है।