भारतीय तिरंगे के अपमान पर ब्रिटेन के अधिकारियों ने मांगी माफी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 20, 2018

लंदन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा के दौरान पार्लियामेंट स्क्वेयर में तिरंगे के अपमान के मामले में ब्रिटिश अधिकारियों ने माफी मांगी है। भारत में उत्पीड़न की कथित हालिया घटनाओं के विरोध में मोदी की यात्रा के दौरान प्रदर्शन किए गए और उसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने इस घटना को अंजाम दिया। भारत ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई जिसके बाद ध्वज बदल दिया गया। 

मोदी की यात्रा से जुड़े एक वरिष्ठ भारतीय अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने घटना पर ब्रिटिश अधिकारियों के समक्ष चिंता जताई और उन्होंने घटना के लिए माफी मांग ली है। हमने ऐसे कुछ तत्वों के खिलाफ आगाह किया था और उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया था। भारतीय ध्वज को अब बदल दिया गया है।’’ ब्रिटेन के विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि यद्यपि लोगों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन का अधिकार है, हम पार्लियामेंट स्क्वायर पर कुछ लोगों की इस हरकत से क्षुब्ध हैं और जैसे ही हमें यह पता चला हमने उच्चायुक्त यशवर्धन कुमार से संपर्क किया था।’’ 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...