Jammu Kashmir के किश्तवाड़ में भालू के हमले की अलग-अलग घटनाओं में दो लोग घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 19, 2023

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में अलग-अलग घटनाओं में काले भालू के हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि गुलाम हसन चौहान (60) और भाभी चंद (57) नामक दो व्यक्ति देर रात अपने खेतों से घर लौट रहे थे, तभी चतरू क्षेत्र के भट्टा और गवारिन गांवों में भालू ने उन पर हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि हमला करने के बाद भालू पास के जंगलों में चले गए। अधिकारी ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से चंद को विशेष उपचार के लिए जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल रेफर कर दिया गया। वन्य जीव विभाग के अधिकारियों ने घटना के बाद दोनों गांवों का दौरा किया। अधिकारियों ने बताया कि भालुओं को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया है।

प्रमुख खबरें

बढ़ रहा भारत का दबदबा...Russia में मोदी के आगमन से पहले आया पुतिन का बड़ा बयान

मोदी सरकार की कृषि सुधार योजनाओं से उत्पादन और किसानों की आय में हो रही है बढ़ोतरी: भागीरथ चौधरी

भारत के सभी राजनयिक नोटिस पर हैं, कनाडा की विदेश मंत्री बोलीं- लोगों को इनकी वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ा

Jharkhand Elections: बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, धनवार से बाबूलाल मरांडी, सरायकेला से चंपई सोरेन को टिकट