अमेरिका में तस्करी के मामले में दो भारतीयों को जेल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 22, 2017

वाशिंगटन। संघीय अदालत ने विदेशी नागरिकों की अमेरिका में तस्करी करने के मामले में दो भारतीयों को 17 माह की सजा सुनाई है। न्याय मंत्रालय ने यह जानकारी दी। अमेरिका के कार्यवाहक अटॉर्नी विलियम ई फिट्जपैट्रिक ने कहा कि निलेश कुमार पटेल और हर्षद मेहता को वाणिज्यिक कार्यों में इस्तेमाल किये जाने वाले विमानों के जरिए विदेशी नागरिकों को गैर कानूनी तरीके से अमेरिका में पहुंचाने की साजिश में उनकी भूमिकाओं के लिए सजा सुनाई गयी है।

 

जनवरी में उन्होंने अपना गुनाह कुबूल कर लिया था। जज मार्टिनी ने मंगलवार को नेवार्क संघीय अदालत में यह फैसला सुनाया। मामले में दायर किये दस्तावेजों के अनुसार पटेल और मेहता ने अदालत के समक्ष जून 2013 से अक्तूबर 2015 के बीच पैसा कमाने के लिये भारतीय नागरिकों को गैरकानूनी तरीके से अमेरिका में दाखिल कराने और निवास करवाने के लिये साजिश रचने की बात स्वीकार कर ली थी। दोनों को रिहा करने के बाद भी उन पर तीन साल तक नजर रखी जाएगी।

 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...