Hungary में डेन्यूब नदी में नौका दुर्घटना में दो लोगों की मौत, पांच लापता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 19, 2024

बुडापेस्ट। हंगरी में डेन्यूब नदी में हुई एक नौका दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग लापता हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। हंगरी पुलिस को शनिवार देर रात एक रिपोर्ट मिली कि वेरोसे शहर के पास डेन्यूब के तट पर एक व्यक्ति के सिर से रक्तस्राव हो रहा है। पुलिस ने जांच में पता लगाया कि वह व्यक्ति एक नौका दुर्घटना का शिकार हुआ है, और बाद में पास में एक पुरुष और एक महिला के शव पाए गए। 


पुलिस अभी भी नौका पर सवार पांच अन्य लोगों की तलाश कर रही है। पुलिस ने कहा कि उन्हें पता चला है कि दुर्घटना के समय होटल की एक नौकाइलाके में थी। उन्होंने नदी से 80 किलोमीटर आगे कोमारोम शहर के पास होटल वाली नौकाको रोका, जिसका पतवार क्षतिग्रस्त हो गया था। पुलिस ने जल परिवहन को खतरे में डालने और कई लोगों की मौत का कारण बनने के संदेह में एक अज्ञात अपराधी के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू की है।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...