घर पर ही बनाएं बाजार जैसा स्वादिष्ट डोनट, वो भी बिना अंडे के! यहाँ पढ़ें आसान रेसिपी

By प्रिया मिश्रा | Apr 20, 2022

जब भी हम किसी रेस्टोरेंट्स या बेकरी शॉप पर जाते होंगे तो बच्चे अक्सर डोनट खाने की ज़िद्द करते हैं। वैसे तो डोनट इंटरनेशनल क्यूज़ीन है लेकिन भारत में भी इसे बहुत पसंद किया जाता है। डोनट्स को कई तरीके से बनाया जाता है। लेकिन आज के इस लेख में हम आपको एगलेस डोनट बनाने की बहुत ही आसान रेसिपी बताने जा रहे हैं। अगर आपके बच्चे भी डोनट खाने के शौकीन हैं तो इस रेसिपी को एक बार जरूर ट्राई करें -

इसे भी पढ़ें: बच्चों के खिलाएं यह टेस्टी रेसिपी, हेल्थ से भी नहीं करना पड़ेगा समझौता

एगलेस डोनट बनाने की सामग्री 

दूध -1/4 कप 

यीस्ट- 1 चम्मच

चीनी- 1 चम्मच 

पिसी चीनी - 1 कप 

मैदा- 1।5 कप

बटर- 2 चम्मच

बेकिंग पाउडर - 1/4 चम्मच 

कोकोआ पाउडर - 1/4 कप 

कलरफुल स्प्रिंकलर- 1 चम्मच

वनिला एक्सट्रैक्ट- 1/4 चम्मच

पानी- 1/4 कप

नमक - 1 चुटकी 

तेल- तलने के लिए आवश्यकता अनुसार

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में कूल-कूल रहने के लिए पिएँ सौंफ का शरबत, बहुत आसान है बनाने का तरीका

एगलेस डोनट बनाने की विधि 

सबसे पहले एक कटोरे में 1/4 कप गर्म दूध लें। अब इसमें एक चम्मच चीनी और एक चम्मच ड्राई यीस्ट मिलाएं। सभी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद 10 मिनट के लिए छोड़ दें।

एक बड़े बाउल में 1।5 कप मैदा लें। अब इसमें चीनी और यीस्ट का मिश्रण, एक चौथाई चम्मच बेकिंग पाउडर, दो चम्मच बटर और चुटकी भर नमक मिलाएं। एक चम्मच की मदद से सभी सामग्री को अच्छी तरह मिला लें।

अब आवश्यकता अनुसार गर्म पानी डालकर नरम आटा गूंद लें। आटे को तब तक गूंदे जब तक वह मुलायम और लचीला ना हो।

अब आटे के ऊपर थोड़ा सा तेल लगाकर इसे 1 घंटे के लिए ढककर फूलने के लिए छोड़ दें।

अब आटे के डो से थोड़ा सा आटा लेकर आधे इंच में बेल लें। बेलने के बाद डोनट कटर की मदद से गोल आकार में काट लें। इसी तरह बाकी के डोनट्स भी तैयार कर लें।

अब गैस पर कढ़ाई में तेल गर्म कर लें और उसमें डोनट्स को फ्राई करें।

अब एक कटोरी में एक कप पिसी चीनी, एक चौथाई कप कोकोआ पाउडर, एक चम्मच वनीला एक्सट्रैक्ट और तीन चम्मच दूध मिलाएं। सभी सामग्री को तब तक मिलाएं जब तक एक चिकना और क्रीमी मिक्सचर ना तैयार हो जाए।

अब डोनट्स को चॉकलेट सिरप मेड अप करें और उस पर कलरफुल स्प्रिंकल छिड़कें।

डोनट्स को ठंडा होने के बाद सर्व करें।

 

- प्रिया मिश्रा 

प्रमुख खबरें

विंटर में सूखी त्वचा होगी दूर चेहरे पर लगाएं यह फेस पैक, स्किन हीरोइन की तरह चमकेगी

Kantara: Chapter 1 के जूनियर आर्टिस्‍ट्स को लेकर जा रही बस पलटी, बस दुर्घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है

Canada में एक तरफ हो रही थी हिंसा, इधर Taylor Swift के कॉन्सर्ट में ठुमके लगाते दिखे ट्रूडो

DUSU चुनाव में बड़ा उलटफेर, 10 साल बाद बना NSUI का अध्यक्ष, 2 सीटों पर ABVP का कब्जा