By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 19, 2017
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओमान के सुल्तान से अपील की कि वह पश्चिम एशिया में ईरान की अस्थिरताकारी गतिविधियों से निपटने में मदद करें। व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति ने सुल्तान काबूस बिन सैद अल-सैद से बुधवार को फोन पर बातचीत की।
संक्षिप्त ब्यौरे में कहा गया कि ट्रंप ने ‘‘करीबी द्विपक्षीय सहयोग’’ पर जोर दिया। नेताओं ने ‘‘क्षेत्रीय संघर्षों को हल करने के तरीकों’’ और ईरान की अस्थिरताकारी गतिविधियों से निपटने पर भी बातचीत की। ओमान ने पश्चिम एशिया में मध्यस्थ के रूप में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उसने इस्लामिक गणतंत्र के विवादित परमाणु कार्यक्रम से लेकर यमन में चल रहे संघर्ष के समाधान जैसे मुद्दों पर वाशिंगटन और तेहरान के बीच गुप्त वार्ताएं करवाईं।