By अनन्या मिश्रा | Aug 21, 2024
आजकल की बिगड़ती लाइफस्टाइल और पॉल्यूशन के कारण बाल बेजान और रूखे हो जाते हैं। जिसके कारण हेयर फॉल होने लगता है। वहीं बेस्ट हेयर ऑयल हमारे बालों को नरिशमेंट देने के साथ कई समस्याओं से बचाता है। बारिश के मौसम में बालों की अधिक देखभाल करनी पड़ती हैं। क्योंकि इस मौसम में डैंड्रफ, स्प्लिट एंड्स और स्कैल्प इंफेक्शन जैसी समस्या बढ़ जाती है। अगर बारिश के मौसम में आपके बाल भी अधिक झड़ने लगते हैं और इस तरह की समस्या होती है, तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे हेयर ऑयल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सिर्फ तीन दिन में असर दिखाना शुरू कर देते हैं। ऐसे में आप अपनी पसंद के हिसाब से हेयर ऑयल चुनकर महीने भर में आप काले, घने और लंबे बाल पा सकती हैं।
NIDHI’S GRANDMAA SECRET हेयर ऑयल
यह हेयर ऑयल में कोकोनट ऑयल, करी पत्ते और 13 अन्य आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों को मिलाकर बनाया गया है। बता दें कि यह हैंडमेड हेयर ऑयल है, जो डैमेज और ड्राई बालों को नरिशमेंट देता है। साथ ही यह तेल मिनरल ऑयल फ्री है। इसको महिलाएं, पुरुष और बच्चे कोई भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Original Adivasi Hair Oil For Hair Fall
ओरिजनल आदिवासी हेयर ऑयल में कैस्टर, आंवला, बादाम, अनियन, रोजमेरी, नारियल, ब्राह्मी और भृंगराज तेलों को शामिल किया गया है। यह बालों की जड़ों को मजबूत कर उन्हें प्रोटेक्टिव लेयर देता है। इससे आपके बालों पर पॉल्यूशन और नम हवाओं का बुरा असर नहीं होता है। वहीं कोकोनट और ऐर्गन ऑयल बालों को सिल्की, शाइनी और सॉफ्ट बनाते हैं। इस हेयर ऑयल में ग्रीन टी और ब्राह्मी स्कैल्प को नरिश करते हैं। इससे इरिटेशन या इचिंग नहीं होती है।
DABUR Vatika Rosemary Hair Growth Oil
यह रोजमेरी ऑयल है, जिसमें नीम, जोजोबा और सनफ्लावर जैसे 9 नेचुरल ऑयल का मिश्रण किया गया है। बता दें कि रोजमेरी आपके बालों को नरिशमेंट देता है, जिससे बाल लंबे और घने बनते हैं। साथ ही इस हेयर ऑयल को लगाने से बाल खूबसूरत दिखते हैं और बालों का झड़ना भी बंद हो जाता है।
Kerala Ayurveda Neelibringadi Keram Daily Hair Oil
अगर आपके बाल भी समय से पहले सफेद हो रहे हैं, तो यह तेल आपको राहत दे सकता है। साथ ही यह हेयर ऑयल डैंड्रफ की समस्या को भी दूर करता है और बालों की जड़ों को मजबूती देने का काम करता है। इस हेयर ऑयल में नीलि, कर्णस्फोटा, भृंगराज और आंवला के साथ-साथ कोकोनट ऑयल को बेस के तौर पर इस्तेमाल किया गया है। आप चाहें तो इसको रेगुलर बेस पर यूज कर सकती हैं।
Traya Nourish Hair Oil
बता दें कि इस हेयर ऑयल को 9 जड़ी-बूटियों से मिलाकर बनाया गया है। इसमें जोजोबा ऑयल, ऐर्गन ऑयल, रोजमेरी, कैस्टर ऑयल, जटामासी, भृंगराज, रतनजोत और आंवला जैसी चीजें मिली होती हैं। जिससे कि आपके बाल न टूटे और घने हों। इन सारी चीजों को कोल्ड प्रेस तकनीक से पीसा गया है, जिससे कि इनकी नेचुरल बॉन्डिंग बनी रहे। आप नहाने से दो-तीन घंटे पहले या फिर रात में सोने से पहले इस तेल को बालों में अप्लाई कर सकती हैं। फिर अगले सुबह बालों को धो लें। आप सप्ताह में दो-तीन बार इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपको बेस्ट रिजल्ट देखने को मिलेगा।