Modi In Kuwait: प्रधानमंत्री ने अमीर से मुलाकात की, अरब खाड़ी कप के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए

By रितिका कमठान | Dec 22, 2024

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम एशियाई देश की अपनी यात्रा के दौरान कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल सबाह से मुलाकात की। दोनों नेताओं की मुलाकात 26वें अरब गल्फ कप के उद्घाटन समारोह के दौरान हुई, जहां मोदी को कुवैत सिटी के जाबेर अल-अहमद अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था।

 

विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और कुवैत के नेतृत्व के बीच अनौपचारिक बातचीत हुई। कुवैत को आठ टीमों के फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले मैच में ओमान से खेलना था। कुवैत द्विवार्षिक अरब खाड़ी कप की मेजबानी कर रहा है, जिसमें जीसीसी देश इराक और यमन सहित आठ देश खेल रहे हैं। यह टूर्नामेंट इस क्षेत्र के सबसे प्रमुख खेल आयोजनों में से एक है, जिसमें कुवैत ने अधिकतम लीग जीती हैं।

 

प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के अमीर के निमंत्रण पर दो दिवसीय यात्रा पर हैं। यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली कुवैत यात्रा है। शनिवार को मोदी ने शहर के शेख साद अल-अब्दुल्ला इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित विशेष कार्यक्रम 'हला मोदी' में बड़ी संख्या में उपस्थित भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने वैश्विक विकास में योगदान के लिए भारतीय समुदाय की सराहना करते हुए कहा कि भारत में "विश्व की कौशल राजधानी" बनने की क्षमता है। 

 

मोदी ने कहा, "हर साल सैकड़ों भारतीय कुवैत आते हैं। आपने कुवैती समाज में भारतीय स्पर्श जोड़ा है। आपने कुवैत के कैनवास को भारतीय कौशल के रंगों से भर दिया है। आपने कुवैत में भारत की प्रतिभा, तकनीक और परंपरा का सार मिलाया है।" उन्होंने खाड़ी देश में देश के विभिन्न भागों से आये भारतीयों की उपस्थिति पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा इसे "लघु हिंदुस्तान" कहा है।

प्रमुख खबरें

Christmas Decoration Hacks: क्रिसमस सजावट के लिए शानदार DIY हैक

Delhi Water Crisis| यमुना में बढ़ा Ammonia का स्तर, कई इलाकों में हुई पानी की कमी

Pegasus Spyware मामले पर अमेरिकी कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला, Randeep Singh Surjewala ने मोदी सरकार को घेरा

Akhilesh Yadav के विधायक का विवादित बयान- भाजपा को बता दिया हिंदू आतंकवादी संगठन