शशिकला को जेल में ‘विशेष’ सुविधाएं, बना है विशेष किचन!

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 13, 2017

बेंगलुरु। पुलिस की एक वरिष्ठ अधिकारी ने आरोप लगाया है कि अन्नाद्रमुक (अम्मा) की नेता वीके शशिकला को जेल में तरजीही सुविधाएं दी जा रही हैं। इसके तहत उनके लिए एक विशेष रसोईघर तैयार किया गया है और इस तरह की ‘अटकलें’ लगायी जा रही हैं कि इस सुविधा को देने के बदले वरिष्ठ जेल अधिकारियों ने ₹ दो करोड़ की रिश्वत ली। उप महानिरीक्षक (कारागार) डी. रुपा ने पुलिस महानिदेशक (कारागार) एचएस सत्यनारायण राव को बुधवार को एक रिपोर्ट सौंपी, जिसमें ये आरोप लगाये गये हैं।

 

दस जुलाई को केंद्रीय कारा के दौरे के बाद अपने चार पृष्ठ की रिपोर्ट में रुपा ने कहा कि जेल नियमों की अवहेलना करते हुए शशिकला के लिए विशेष किचन बनाया गया है। रुपा की हस्ताक्षर वाली रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘इस तरह की अटकलें हैं कि आपके (राय) संज्ञान में लाये जाने के बावजूद किचन काम कर रहा है। इस तरह की भी बातें चल रही हैं कि इसके लिए ₹ दो करोड़ का भुगतान रिश्वत के रूप में किया गया है।’’ उनकी रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण रूप से आपके विरुद्ध भी आरोप लगाये गये हैं, ऐसे में आग्रह किया जाता है कि आप मामले को देखें और चूक करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।’’

 

हालांकि राव ने अपने खिलाफ लगाये गये रुपा के आरोपों को खारिज करते हुए इसे ‘पूरी तरह झूठा, आधारहीन और बेतुका’ करार दिया है। उन्होंने कहा कि वह अपने कनिष्ठ के खिलाफ कानून संसाधन का इस्तेमाल करेंगे। राव ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को विशेष सुविधा नहीं दी जा रही है। फरवरी में आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद से शशिकला अपने दो रिश्तेदारों वीएन सुधाकरण और इलावरसी के साथ परपना अग्रहारा जेल में चार साल की जेल की सजा काट रही हैं।

 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...