By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 27, 2018
लॉस एंजिलिस। अभिनेता टॉम हार्डी का कहना है कि मार्वल की कुल तीन फिल्मों में वह ‘वेनम’ का किरदार निभाते नजर आएंगे। अभिनेता ने बताया कि उन्होंने ‘सोनी’ के साथ तीन फिल्मों का अनुबंध किया है। निर्दशक रुबेन फ्लेश्चर की फिल्म ‘‘वेनम’’ इस साल बड़े पर्दे पर आएगी जिसमें हार्डी पहली बार वेनम की भूमिका में नजर आएंगे।
‘टोटल फिल्म मैगजीन’ को दिए साक्षात्कार में हार्डी ने कहा कि वह एडी ब्रॉक उर्फ वेनम के तौर पर अपनी भूमिका को दोहराने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘आप उसके साथ जो भी करना चाहते हैं मैं उसके लिए तैयार हूं। हमने तीन फिल्में साइन की हैं। इसलिए यह स्पष्ट है। हम देखेंगे कि इसे लेकर लोगों की क्या प्रतिक्रियाएं होगी।’’ अभिनेता नेता ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह बेहतरीन किरदार है। मुझे दोनों भूमिकाएं निभाना पसंद है। यह मनोरंजक है।’’