थाईलैंड में स्पीड बोट के पलटने से तीन पर्यटकों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 27, 2016

बैंकाक। छुट्टियां मनाने के लिए मशहूर थाईलैंड के कोह समुई द्वीप के तट के निकट पर्यटकों से भरी एक स्पीड बोट के पलट जाने से तीन विदेशी पर्यटकों की मौत हो गई है और एक अन्य लापता हो गया है। गुरुवार दोपहर को तट के पथरीले हिस्से में स्पीड बोट एक लहर से टकराने के बाद पलट गया था। उस वक्त उसमें 32 पर्यटक और चालक दल के चार सदस्य सवार थे।

 

द्वीप के एक अधिकारी पैबून ओमार्क ने बताया कि इस हादसे के बाद 28 साल की एक ब्रिटिश महिला और 29 साल की एक जर्मन महिला के शव बरामद कर लिये गये हैं। आज सुबह बचाव कर्मियों ने तीसरे पर्यटक का शव बरामद किया जिसकी पहचान हांगकांग की एक महिला के रूप में की गई है। द्वीप के पर्यटन पुलिस प्रमुख थानाकोर्न पत्तानानुन ने बताया, ‘‘महिला का शव स्थानीय समय के अनुसार आज सुबह साढ़े दस बजे दुर्घटनास्थल से 500 मीटर दूर बरामद किया गया।’’ उन्होंने बताया कि सात नावों में बचाव दल के 50 कार्यकर्ताओं की एक टीम इस दुर्घटना में लापता हुए ब्रिटिश व्यक्ति की तलाश कर रही है।

 

प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार