Faridabad : Loan दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी के आरोप में तीन गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 12, 2024

फरीदाबाद। फरीदाबाद में एक वित्तीय बैंक से ऋण दिलाने के नाम पर लोगों से कथित ठगी के लिए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सेक्टर 91 थाने की साइबर पुलिस की एक टीम ने प्रतिबिंब एप्लिकेशन का उपयोग कर तीन आरोपियों का पता लगाया। देश भर में साइबर अपराधों से निपटने के लिए सरकार द्वारा प्रतिबिंब एप्लिकेशन तैयार किया गया है। 


पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान बिहार के निखिल कुमार व शशिकांत और दिल्ली के विनोद के रूप में हुई है, जो ज्यादातर तमिलनाडु के लोगों से तमिल में बात कर उनके साथ ठगी किया करते थे। पुलिस के मुताबिक, आरोपी पीड़ितों को फरीदाबाद के इंडियाबुल्स धानी फाइनेंस से ऋण दिलाने का वादा करते थे। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया, आरोपी खुद को बैंक अधिकारी और कर्मचारी बताते थे। वे लोगों से तमिल में बात किया करते थे। 


पुलिस ने बताया कि वे पीड़ितों से अपने बैंक खातों में पैसे हस्तांतरित करने के लिए कहते थे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से 23 मोबाइल फोन और 15 सिम कार्ड बरामद किए। सिंह ने बताया, सभी आरोपियों को शहर की अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत