कुमारस्वामी के डीएनए में है प्रतिशोध की राजनीति : डीके शिवकुमार

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 21, 2025

कुमारस्वामी के डीएनए में है  प्रतिशोध की राजनीति  : डीके शिवकुमार

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बृहस्पतिवार को “प्रतिशोध की राजनीति” के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सरकारी अधिकारी केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी से जुड़े अतिक्रमण के मामले में केवल अदालती आदेशों का पालन कर रहे हैं।

यह मामला कर्नाटक के रामनगर जिले में कुमारस्वामी के परिवार द्वारा 14 एकड़ जमीन पर कथित अतिक्रमण से संबंधित है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान शिवकुमार ने आरोप लगाया, प्रतिशोध की राजनीति कुमारस्वामी के डीएनए में है।

अधिकारियों ने केवल अदालत के आदेश के अनुसार काम किया है। यह मामला कार्यकर्ता एसआर हिरेमठ द्वारा दायर किया गया था। यह प्रतिशोध की राजनीति कैसे है?

शिवकुमार ने मैसूरु में उनके खिलाफ कुमारस्वामी की टिप्पणी का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा, हमने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। यह शिकायत हिरेमठ द्वारा दर्ज कराई गई थी। उन्होंने मेरे खिलाफ भी कई मामले दर्ज कराए हैं। सरकारी अधिकारी बस अपना काम कर रहे हैं, वे अदालत के निर्देश का पालन कर रहे हैं। इसमें कोई बदले की भावना नहीं छिपी हुई है।

प्रमुख खबरें

तेजस्वी को CM बनने से कोई नहीं रोक सकता, पुराने अंदाज में दिखे लालू यादव, JDU बोली- बिहार का हर युवा...

तेजस्वी को CM बनने से कोई नहीं रोक सकता, पुराने अंदाज में दिखे लालू यादव, JDU बोली- बिहार का हर युवा...

Elon Musk ने AI को लेकर की बडी बात कह डाली, बोले- किसी के पास नहीं होगा काम

Indias Got Latent मामले में Samay Raina इंडियाज गॉट लेटेंट मामले में समय रैना महाराष्ट्र साइबर सेल के समक्ष पेश हुए

30 मार्च को महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ जाएंगे PM Modi, नागपुर के स्मृति मंदिर में करेंगे दर्शन