तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेड्डी ने प्रधानमंत्री मोदी के विकास के दावे पर सवाल उठाए

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 21, 2025

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेड्डी ने प्रधानमंत्री मोदी के विकास  के दावे पर सवाल उठाए

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने देश का विकास सुनिश्चित करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दावों पर बृहस्पतिवार को सवाल उठाया। रेड्डी ने पूछा कि अगर देश में विकास हुआ है, तो उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में रोजगार के अवसरों की कमी क्यों है, जिसके कारण लोग रोजीरोटी के लिए दक्षिणी राज्यों की ओर पलायन करने को मजबूर हैं।

नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपने से जुड़े कार्यक्रम में रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक जैसे दक्षिणी राज्यों में बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे का विकास हुआ है, जिससे कंपनियों से निवेश आकर्षित हो रहा है।

उन्होंने कहा, नरेन्द्र मोदी जी कभी-कभी कहते हैं... वह देश के प्रधानमंत्री हैं और मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। वह कहते हैं, मैंने देश का विकास किया है। मैं इससे खुश हूं। जब किसी को तीन बार प्रधानमंत्री बनने का अवसर मिलता है, तो वह कुछ न कुछ हासिल जरूर करता है। रेड्डी ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश और गुजरात सहित उत्तरी राज्यों से लोग नौकरी के लिए हैदराबाद जैसे स्थानों पर आ रहे हैं।

प्रमुख खबरें

राणा सांगा का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान: रविशंकर प्रसाद

राणा सांगा का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान: रविशंकर प्रसाद

Myanmar Earthquake: भूकंप से थाईलैंड में तबाही, भारतीय दूतावास ने जारी किया इमरजेंसी नंबर

Myanmar Earthquake: भूकंप से थाईलैंड में तबाही, भारतीय दूतावास ने जारी किया इमरजेंसी नंबर

ATM से पैसे निकालना होगा महंगा, इतने रुपये बढ़ा इंटरचेंज शुल्क, RBI ने दी मंजूरी

आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की