पोलैंड में अदालतों के पुनर्गठन के विरोध में हजारों ने किया प्रदर्शन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 21, 2017

वारसॉ। पोलैंड में सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा सुप्रीम कोर्ट सहित न्यायपालिका के सभी स्तरों को पुनर्गठित करने के अभियान का व्यापक स्तर पर विरोध हो रहा है। वारसॉ सहित देश के सभी शहरों में लोगों ने सड़कों पर उतर कर इसका विरोध किया। गौरतलब है कि पुनर्गठन के लिये लाये गये विवादास्पद कानून के तहत सुप्रीम कोर्ट पर न्यायाधीशों के स्थान पर राष्ट्रपति का नियंत्रण होगा।

 

पोलैंड के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय टेलीविजन पर परिवर्तन के इस फैसले का बचाव किया जबकि सरकार के विरोधियों ने राष्ट्रपति से इन बदलावों को अस्वीकार करने का आग्रह किया है। वारसॉ में राष्ट्रपति आवास के सामने आयोजित विरोध प्रदर्शन के हुजूम में गुरुवार को विपक्षी दल के सांसद और मशहूर हस्तियां भी शामिल हुईं। प्रदर्शनकारियों ने मोमबत्तियां जलाईं, पोलैंड और यूरोपीय संघ के झंडे लहराये तथा ‘‘स्वतंत्र अदालतों’’ और ‘‘लोकतंत्र’’ के नारे लगाये। आलोचकों का कहना है सुप्रीम कोर्ट कानून और पहले आये दो विधेयकों से न्यायिक प्रक्रिया की स्वतंत्रता खत्म हुई है और लोकतंत्र के लिए खतरा पैदा हुआ है।

 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...