भाजपा दफ्तर नहीं जा सकूंगा यह सोचकर आंखों में आंसू आ गये: वेंकैया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 29, 2017

हैदराबाद। वह पिछले कई दशकों से भाजपा के साथ जुड़े रहे तथा पार्टी में कई अहम पदों पर भी रहे लेकिन सिर्फ इस विचार ने ही उनकी आंखों में आंसू ला दिये कि अगर वह उप राष्ट्रपति बन जायेंगे तो पार्टी दफ्तर नहीं जा पायेंगे। राजग के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार 68 वर्षीय नायडू ने पिछले महीने अपनी उम्मीदवारी के ऐलान के बाद ही भाजपा छोड़ दी थी। उन्होंने कहा कि जब उन्हें बताया गया कि जब वह इस उच्च पद पर आसीन हो जायेंगे तो लोगों से मुक्त रूप से मिलजुल नहीं पायेंगे तो उन्हें ‘‘कुछ दर्द’’ महसूस हुआ।

 

उप राष्ट्रपति के पद को पार्टी संबंधों से ऊपर माना जाता है और इस पर रहने वाले को कुछ तय प्रोटोकॉल का पालन भी करना होता है। उन्होंने कहा, ‘‘यह (लोगों से मिलना) मेरी जिंदगी का हिस्सा बन गया है। मेरे दोस्तों ने आगाह किया कि आने वाले दिनों में ऐसा मौका वहां नहीं होगा। क्योंकि वहां कुछ सीमायें होंगी और उप राष्ट्रपति के कुछ प्रोटोकॉल होते हैं...। जब मैंने यह सुना तो मुझे कुछ दर्द हुआ।’’

 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...