दिल्ली में डेंगू से इस साल की पहली मौत दर्ज की गई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 16, 2024

राष्ट्रीय राजधानी में मच्छर जनित बीमारी के मामलों में वृद्धि के बीच दिल्ली में इस साल डेंगू के कारण पहली मौत दर्ज की गई है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

लोक नायक अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों ने पीटीआई- को बताया कि पिछले सप्ताह अस्पताल में डेंगू के कारण 54 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर इलाके के रहने वाले इस व्यक्ति को 27 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार आठसितंबर को उसे मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘पिछले सप्ताह डेंगू के कारण मरीज की मौत हो गई।’’

दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार इस वर्ष राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के 650 से अधिक मामले सामने आए हैं। वर्ष 2023 में दिल्ली में डेंगू के 9,266 मामले सामने आए थे और 19 मौतें दर्ज की गई थीं। गौरतलब है कि पिछले वर्ष जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले नगर निगम ने डेंगू के मामलों और मौतों पर साप्ताहिक रिपोर्ट जारी करना बंद कर दिया था।

प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार