इस बॉलीवुड स्टार ने की कोहली की आलोचना,कहा कोहली पैसों को देते हैं अहमियत

By टीम प्रभासाक्षी | Dec 15, 2021

हमेशा बॉलीवुड फिल्मों का रिव्यू करने वाले कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने भारतीय क्रिकेटर को लेकर टिप्पणी की है। उन्होंने बीसीसीआई के उस फैसले का बचाव किया है। जिसमें बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को नया वनडे कप्तान बनाया है। बीसीसीआई के इस फैसले की आलोचना खूब हो रही है, और कई क्रिकेट दिग्गज इसे सही भी ठहरा रहे हैं। इसी बीच कमाल राशिद खान ने वनडे की कप्तानी जाने से नाराज कोहली को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। उन्होंने अपने यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है।


 केआरके ने कहा, बीसीसीआई ने विराट कोहली को उसी प्रकार हटाया है, जिस प्रकार से धोनी से कोहली को कप्तानी दी गई थी। लेकिन धोनी ने कोई नाराजगी भी नहीं जताई थी। आगें केआरके ने कहा कि फैंस कह रहे हैं कि कोहली के साथ सही नहीं हुआ क्योंकि कोहली बहुत बड़ा प्लेयर है। यह बात बिल्कुल गलत है देखिए बीसीसीआई के लिए सभी प्लेयर बराबर है ना कोई ज्यादा ना कोई कम।


 केआरके ने तो कोहली को पेशेवर खिलाड़ी तक की संज्ञा दे डाली। यह पहली बार है जब कोई बॉलीवुड अभिनेता ने कोहली की जमकर आलोचना की हो। केआरके ने कहा कोहली को कप्तानी से निकाले जाने पर उनकी वाइफ अनुष्का भी भड़क उठीं। अनुष्का ने भी इशारो इशारो में अंगुली को बहुत बुरा भला कहा। उन्होंने आगे कहा कि, अनुष्का दीदी को इतना भी पता नहीं है उनका पति इतना भी बड़ा प्लेयर नहीं है, क्योंकि उनकी कप्तानी में भारत ने एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है।


  भारत और अफ्रीका के बीच टेस्ट और वनडे मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है। 26 दिसंबर से टेस्ट 19 जनवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। भारत इसी महीने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पड़ जाएगा टीम इंडिया का यह दौरा कोरोना के नए वैरियंट के खतरे के बीच होगा। पहले इस सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से होनी थी लेकिन इसे 9 दिनों के लिए टाल दिया गया। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। इस दौरे में T20 सीरीज खेली जानी थी, लेकिन कोरोनो के खतरे की वजह से यह सीरीज अगले साल खेली जाएगी। आपको बता दें कि रोहित शर्मा को टीम इंडिया का नया वनडे का कप्तान नियुक्त किया गया है। वह इस दौरे पर वनडे टीम की कप्तानी करेंगे। हाल ही में विराट कोहली ने टी20 की कप्तानी छोड़ी थी।

प्रमुख खबरें

हिंद महासागर में दो नौकाओं के पलट जाने से 24 लोगों की मौत: सोमालिया सरकार

ओडिशा के निर्दलीय विधायक पर हमले की जांच सीआईडी करेगी

बागपत : संगीत पर नृत्य को लेकर विवाद में बीएसएफ जवान ने चलाई गोली, एक की मौत

मुझे पद से इस्तीफा देना है या नहीं, इसका फैसला भगवान करेंगे: मणिपुर के विधानसभा अघ्यक्ष