दिल्ली सरकार की योजनाओं से ‘आम आदमी’ शब्द हटेः भाजपा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 21, 2017

एमसीडी चुनावों से पहले दिल्ली भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राज्य चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव से मुलाकात की और मोहल्ला क्लीनिक समेत आप सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के नामों से ‘‘आम आदमी’’ शब्दों को हटाने के लिये उनसे निर्देश देने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि तीनों स्थानीय निकायों के तहत आने वाले सभी इलाकों में चुनाव आचार संहिता लागू है और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को प्रचार के दौरान उसके आधिकारिक रूतबे के इस्तेमाल की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।

 

विधायक जगदीश प्रधान और ओपी शर्मा सहित भाजपा नेताओं ने श्रीवास्तव को अपनी मांगों के संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा। दिल्ली सरकार शहर के विभिन्न हिस्सों में करीब 150 आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक चलाती है और इसके होर्डिंग, बिल बोर्ड एवं बैनर इत्यादि पर ‘आम आदमी’ शब्द प्रमुखता से लिखे होते हैं। ज्ञापन में कहा गया, ‘‘दिल्ली सरकार आम आदमी बाईपास बस सेवा भी चलाती है जो शहर का एक बड़ा हिस्सा कवर करती है।’’

 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...