माही से ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान असगर अफगान ने क्रिकेट को कहा अलविदा, खिलाड़ियों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

By अनुराग गुप्ता | Nov 01, 2021

दुबई। अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। आपको बता दें कि असगर अफगान ने अपना आखिरी मुकाबला नामीबिया के खिलाफ खेला। इस दौरान उन्होंने 31 रन की दमदार पारी खेली। जिसमें उन्होंने 3 चौके और एक छक्का भी जड़ा। इसके बाद जब वह मैदान से पवेलियन की ओर लौट रहे थे तब सभी खिलाड़ियों ने उनसे हाथ मिलाया और मैदान पर अफगानिस्तान के प्रशंसकों ने हाथ से सलामी दी।

इसे भी पढ़ें: T20 WC 2021: विलियमसन की रणनीति के सामने विफल हुए कोहली, इन वजहों से हारी टीम इंडिया

वहीं, अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने असगर अफगान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया और मैच खत्म होने के बाद सभी ने असगर अफगान को कंधों पर उठा लिया। साफ शब्दों में कहें तो असगर अफगान को हीरो की तरह विदा किया गया। असगर अफगान द्वारा अचानक क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के फैसले से सभी हैरत में हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 33 वर्षीय असगर अफगान का सक्सेज रेट किसी भी दूसरे अफगानी कप्तान से काफी बेहतर है।

धोनी से बेहतर हैं असगर

टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की बात की जाए तो बतौर कप्तान असगर अफगान ने 52 से 42 मुकाबलों में जीत दर्ज है। जबकि इस सूची में सबसे सफलतम कप्तान माने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी पीछे हैं। धोनी ने 41 मुकाबलों में जीत दर्ज की थी। जबकि इंग्लैंड के कप्तान इयोग मार्गन तीसरे स्थान पर हैं।

इसे भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी जैसा कप्तान कोई नहीं! T20 विश्व कप में शर्मनाक हार के बाद बोले क्रिकेट फैंस

नामीबिया के खिलाफ मुकाबले के बाद अफगानी कप्तान मोहम्मद नबी ने कहा कि कल रात उन्होंने मुझे बताया कि कल का मैच उनका आखिरी मैच होगा। मैं स्तब्ध था। यह उनका फैसला था। वह अपने कॅरियर के बारे में बेहतर जानते हैं। उन्होंने 6-7 साल कप्तानी की है और लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। वह तय कर चुके थे कि यह उनका आखिरी मैच होगा। वहीं प्लेयर आफ द मैच चुने गए नवीनुल हक ने अपना पुरस्कार असगर अफगान को समर्पित किया। क्योंकि उन्होंने असगर अफगान की कप्तानी में ही अपना पहला मुकाबला खेला था।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम