जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर कर पाकिस्तान को दी शिकस्त, 80 रन से जीता पहला वनडे

By Kusum | Nov 24, 2024

पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रहा है। जिसका पहला मैच रविवार 24 नवंबर को खेला गया। ये मैच जिम्बाब्वे के बुलावाो में क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। इसमें जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को 80 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। बता दें कि, ये मैच बारिश से बाधित इस मैच को जिम्बाब्वे ने डीएलएस मेथड से 80 रनों से जीत लिया। लेकिन जिम्बाब्वे ने अपनी गेंदबाजी से पाकिस्तान की आधी से ज्यादा टीम को पवेलियन भेज दिया था। 

 

मैच की शुरुआत में जिम्बाब्वे ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। हालांकि, सलामी बल्लेबाज तदीवानाशे मारुमानी और जॉयलॉर्ड गुंबी ने तेज शुरुआत की और अपनी टीम को 50 के पार पहुंचाया। लेकिन बाद में गुंबी रन आउट हो गए। इसके बाद पाकिस्तान के स्पिनर सलमान अली आगा और सैम अयूब ने जिम्बाब्वे के मिडिल ऑर्डर पर दबाव बनाया। कप्तान क्रेग एर्विन और डियोन मायर्स भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके। 


हालांकि, बीच में तो ऐसा समय आया जब लग रहा था कि जिम्बाब्वे 150 रन तक भी नहीं पहुंच पाएगा उस दौरान सिकंदर रजा और रिचर्ड नगारवा ने 62 रन की अहम साझेदारी की। नगारवा ने पाकिस्तानी गेंदबाजों का डटकर सामना किया और 48 रन बनाए। जबकि रजा ने 49 रन का योगदान दिया इन दोनों की मदद से जिम्बाब्वे 205 रन बनाने में कामयाब रही। 


वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजाराबानी ने अब्दुला शफीक को बिना खाता खोले आउट कर दिया। इसके बाद सैम अयूब को आउट कर दिया इसके बाद जिम्बाब्वे के स्पिनरों ने कहर बरपाया। 


सीन विलियम्स और सिकंदर रजा की जोड़ी पाकिस्तान के लिए काल बन कर आई। सीन ने कामरान गुलामी और इरफान खान के विकेट लिए, जबकि रजा ने सलमान अली आगा और हबीबुल्लाह खान को पवेलियन भेजा का काम किया, इसके बाद तो पाकिस्तान की कमर ही टूट गई। 21 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर महज 60 रन था। फिर बारिश के कारण मैच को बीच में रोकना पड़ा और जिम्बाब्वे ने डीएलएस मेथड से पहला वनडे 80 रन से जीत लिया।  


प्रमुख खबरें

31 मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड, डीके शिवकुमार भी रहे मौजूद, अचानक सुरजेवाला ने क्यों ली कर्नाटक में CLP की बैठक

सबसे बड़े मुस्लिम देश के राष्ट्रपति का विमान भारत ने मुड़वाया, पाकिस्तान की जगह मलेशिया जाएंगे प्रबोवो सुबियांतो

दिल्ली के बाद बंगाल में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों पर कार्रवाई, 2 गिरफ्तार

नितिन गडकरी का बड़ा एलान, रोड एक्सीडेंट में घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेंगे 25000 रुपये