जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने सेना की गाड़ियों पर किया हमला, 3 जवान शहीद, तीन घायल

By अभिनय आकाश | Dec 21, 2023

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों द्वारा सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर किए गए हमले में 3 जवानों की मौत हो गई है। दोनों वाहन जवानों को बुफलियाज के पास के इलाके से ले जा रहे थे, जहां बुधवार रात से आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चल रहा है। कल रात से सामान्य क्षेत्र डीकेजी (डेरा की गली), थानामंडी, राजौरी में एक ऑपरेशन चलाया जा रहा था। दोपहर करीब 3.45 बजे राजौरी-थानामंडी-सूरनकोट रोड पर सावनी इलाके में वाहनों पर हमला किया गया। 

इसे भी पढ़ें: J-K: पुंछ जिले में आर्मी के वाहन पर आतंकी हमला, घात लगाकर बनाया निशाना

आतंकवादियों ने एक ट्रक और एक जिप्सी सहित पुलिस वाहनों पर गोलीबारी की। वाहन जवानों को बुफलियाज के पास के इलाके से ले जा रहे थे, जहां बुधवार रात से आतंकवादियों के खिलाफ घेराबंदी और तलाशी अभियान चल रहा है। अतिरिक्त बलों को घटनास्थल पर भेजा गया है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। ठोस खुफिया जानकारी के आधार पर, कल रात एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। आज शाम संपर्क स्थापित किया गया और मुठभेड़ जारी है। आगे की जानकारी का पता लगाया जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: Jammu and Kashmir के श्रीनगर शहर में International Pheran Day मनाया गया, फैशन शो भी हुआ

यह घटना बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक सशस्त्र पुलिस इकाई के परिसर के अंदर हुए विस्फोट के बाद आई है। अधिकारियों ने कहा था कि सुरनकोट इलाके में 19 और 20 दिसंबर की दरमियानी रात को हुए विस्फोट के कारण परिसर के पास खड़े कुछ वाहनों की खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं।

प्रमुख खबरें

Jacqueline Fernandez ने सोशल मीडिया पर शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, देखें वीडियो

बिजली, इलाज, शिक्षा सबकुछ फ्री-फ्री-फ्री, Haryana को केजरीवाल की 5 गारंटी

बंगाल में एक और कांड! हुगली में नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न किया गया, बच्ची बेहोशी की हालत में सड़क किनारे मिली

Bharat Jodo Yatra के दो साल, राहुल गांधी बोले- देश के हर कोने में सुनाई दे प्रेम की आवाज