SC की टिप्पणी के बाद मुंबई से अहमदाबाद तक एक्शन, तीस्ता सीतलड़वाड़ को हिरासत में लिया गया और पूर्व IPS आरबी श्रीकुमार हुए गिरफ्तार

By अभिनय आकाश | Jun 25, 2022

गुजरात में 2002 के दंगों पर झूठे खुलासे कर सनसनी पैदा करने वालों पर कानून के अनुसार कार्रवाई करने की जरूरत बताने वाली देश की सर्वोच्च अदालत की टिप्पणी के बाद दिल्ली से लेकर अहमदाबाद तक पुलिस हरकत में आ गई है। गुजरात एटीएस की टीम तीस्ता सीतलवाड़ के मुंबई स्थित आवास पर उनके एनजीओ पर एक केस के सिलसिले में पहुंची। गुजरात एटीएस ने कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को हिरासत में लिया और मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन ले गए हैं। इसके साथ ही अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने पूर्व आईपीएस अधिकारी आरबी श्रीकुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है। 

इसे भी पढ़ें: SC ने कानून से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ एक्शन की कही बात, अब तीस्ता सीतलवाड़ के घर पहुंची ATS

सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात दंगों के मामले में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को विशेष जांच दल की क्लीन चिट को बरकरार रखते हुए कहा कि सह-याचिकाकर्ता और कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ ने याचिकाकर्ता जकिया जाफरी की भावनाओं का शोषण किया। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि उसे राज्य सरकार की इस दलील में दम नजर आता है कि संजीव भट्ट (तत्कालीन आईपीएस अधिकारी) और आरबी श्रीकुमार (अब सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी) की गवाही मामले को केवल सनसनीखेज बनाने और इसके राजनीतिकरण के लिए थी, जबकि ‘यह झूठ से भरा हुआ था।’

इसे भी पढ़ें: 26-27 जून को जर्मनी, 28 को आबूधाबी के नए प्रेसिडेंट से मुलाकात, PM मोदी ने बताया अपनी यात्रा का पूरा प्लान

शीर्ष अदालत ने कहा कि संजीव भट्ट और आरबी श्रीकुमार ने खुद को उस बैठक के चश्मदीद गवाह होने का झूठा दावा किया, जिसमें तत्कालीन मुख्यमंत्री (नरेन्द्र मोदी) द्वारा कथित तौर पर बयान दिए गए थे और विशेष जांच दल (एसआईटी) ने उनके दावों को खारिज कर दिया था। न्यायालय ने कहा, 'अंतत: यह हमें प्रतीत होता है कि गुजरात सरकार के असंतुष्ट अधिकारियों के साथ-साथ अन्य लोगों का एक संयुक्त प्रयास (इस प्रकार के) खुलासे करके सनसनी पैदा करना था, जबकि उनकी जानकारी झूठ पर आधारित थी।  

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...