टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने की पीएम मोदी से दिल की बात, जानें किसने क्या कहा- Video

By Kusum | Jul 05, 2024

 रोहित शर्मा की कप्तान में टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत के बाद भारतीय टीम ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर गुरुवार को दिल्ली में मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने पूरी टीम को बधाई दी और सबसे बात की। इस बातचीत के दौरान पूरी भारतीय टीम के साथ हेड कोच राहुल द्रविड़, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह भी मौजूद थे। पीए मोदी ने बेहद हल्के मूड में फाइनल मैच के दौरान होने वाली घटना के बारे में भी खिलाड़ियों से बात की और सबने खुलकर उनके साथ अपनी भावना शेयर की। 


पीएम मोदी से बात करते हुए हार्दिक पंड्या ने बताया कि पिछले 6 महीने उनके लिए काफी मुश्किल वाले थे। उन्हें भारत में हर जगह हूटिंग का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने सबको अपने खेल के जरिए जवाब देने का सोचा। हार्दिक ने आगे कहा कि उन्हें फाइनल में आखिरी ओवर फेंकने का मौका मिला और फिर क्या हुआ सबने देखा। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि आपका आखिरी ओवर ऐतिहासिक था और आपने इतिहास रच दिया, लेकिन सूर्युकमार यादव ने जब मिलकर का कैच पकड़ा उसके बाद आप लोगों को उनके साथ क्या बातें हुई। 


वहीं सूर्यकुमार के बारे में बात करते हुए हार्दिक ने कहा कि जब उन्होंने कैच पकड़ा तम हमने जमकर सेलीब्रेट किया और हमने उनसे पूछा कि क्या वो कैच सही था तो उन्होंने कि बिल्कुल सही कैच था। वहीं पीएम मोदी से कैच के बारे में बात करते हुए सूर्यकुमार ने कहा कि हमने इस तरह की कैच की प्रैक्टिस काफी बार की थी और इस बार भगवान ने मुझे ऐसा ही कैच लेने का मौका दिया जिससे की पूरा मैच बदल गया। पीएम मोदी ने इस दौरान अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, विराट कोहली, ऋषभ पंत से भी बात की तो वहीं रोहित शर्मा ने उनसे कहा कि हमने इसके लिए काफी इंतजार किया था और हमने देश के लिए मेडल जीता इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता है। 


पीएम मोदी से बात करते हुए टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि ये पूरी टीम की मेहनत का नतीज था कि उन्हें ये सफलता मिली और सबने कड़ी मेहनत करते हुए इसका इंतजार किया था। द्रविड़ ने यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और संजू सैमसन के बारे में कहा कि उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन इससे उनके उत्साह पर कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने पूरी तरफ से टीम का साथ निभाना। इन खिलाड़ियों ने कभी भी इस बात को जाहिर नहीं किया कि उन्हें मौका नहीं मिला। द्रविड़ ने कहा कि हम सिर्फ खिलाड़ियों को सपोर्ट कर कते हैं, लेकिन बाकी का काम यही करते हैं। 

प्रमुख खबरें

Gujarat : ट्रॉली बैग पर स्प्रे कर 65 लाख रुपये के सोने की तस्करी के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

Mumbai Airport पर भारी बारिश, कम दृश्यता के कारण 50 उड़ानें रद्द

Thane में पहाड़ी पर भूस्खलन, कोई हताहत नहीं

क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने Global Chess League में टीम खरीदी