PM Modi एवं योगी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने पर अध्यापिका निलंबित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 27, 2024

कौशांबी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जिले के एक प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका द्वारा सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के कारण मुकदमा दर्ज किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस मामले में अध्यापिका को सोमवार को निलंबित कर दिया। 

 

इसे भी पढ़ें: हिमाचल के युवाओं ने बताया किसे देंगे पहला वोट, नौकरियों और शिक्षा पर जोर


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेंद्र कुशवाहा ने बताया कि जिले की सिराथू तहसील के रूप नारायणपुर सैलाबी गांव में प्राथमिक विद्यालय में नियुक्त प्रधानाध्यापिका वर्षा द्वारा सोशल मीडिया में की गई पोस्ट को संज्ञान में लेकर शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने रविवार की रात उनके खिलाफ जिले के कोखराज थाने में सामाजिक सौहार्द खराब करने तथा संवैधानिक पद का उपहास सहित सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यापिका को आज सोमवार को उन्होंने निलंबित कर दिया है।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...