टाटा मोटर ने फिलिपींस के बाजार में उतारे कई वाणिजिक वाहन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 26, 2017

भारत की प्रमुख वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने फिलिपींस के बाजार में अपने कुछ और वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री शुरू करने की आज घोषणा की। कंपनी ने दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लक्ष्य के साथ यह कदम उठाया है। कंपनी ने बयान में कहा कि उसने फिलिपीनांस ताज आटोग्रुप के साथा वाहनों के वितरण कारोबार का अनुबंध किया है।

फिलिपीनांस ताज आटोग्रुप वहां वाहन वितरण कारोबार करता है। टाटा मोटर्स वहां अपने जो वाहन उतारे हैं उनमें टाटा प्राइम रेंज के ट्रैक्टर ट्रेलर, टिप्पर, हल्के, मध्यम और भारी क्षमता के एलपीजी चालित ट्रक, एसफसी 407 और एस तथा सुपर-एस श्रृंखला के ट्रक शामिल हैं। टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों के अंतरराष्ट्रीय कारोबार के प्रमुख रुद्ररूप मैत्रा ने कहा कि उनकी कंपनी के फिलिपींस दक्षिण एशिया क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण बाजार है और 'इस बाजार में उतरकर हमें खुशी है।’ कंपनी उस क्षेत्र में मलेशिया, वियतनाम, इंडोनेशिया और थाइलैंड आदि देशों में भी कारोबार कर रही है। वियतनाम, थाइलैंड और मलेशिया में कंपनी की विनिर्माण इकाइयां भी हैं।

 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...