सीरिया में जमीनी हमला करके ईरान से जुड़े सीरियाई नागरिक को पकड़ा : इजराइल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 04, 2024

इजराइल की सेना ने रविवार को बताया कि उसने सीरिया में जमीनी हमला करके ईरान से जुड़े सीरियाई नागरिक को पकड़ा है। पश्चिम एशिया में जारी युद्ध में ऐसा पहली बार हुआ है जब इजराइल ने सीरिया में अपने सैनिक भेजने की जानकारी दी है, हालांकि अभी सीरिया ने इसकी पुष्टि नहीं की।

इजराइल ने लेबनान के चरमपंथी समूह हिज्बुल्ला के सदस्यों और ईरान के अधिकारियों को निशाना बनाने के लिए बीते एक साल सीरिया में कई बार हवाई हमले किए है। ईरान हिजबुल्ला और सीरिया दोनों का करीबी सहयोगी है। लेकिन इससे पहले उसने सीरिया में अपने किसी भी जमीनी हमले की जानकारी सार्वजनिक नहीं की।

इजराइली सेना के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि नौसेना के जवानों ने उत्तरी लेबनान के एक शहर में हमला करके एक व्यक्ति को पकड़ा है। उन्होंने पकड़े गए व्यक्ति को हिजबुल्ला का वरिष्ठ सदस्य बताया।

इजराइली सेना रविवार को जारी बयान में यह नहीं बताया कि उसने सीरिया में कब और कहां हमला किया। इजराइल के अनुसार पकड़े गए व्यक्ति की पहचान अली सुलेमान अल-असी के रूप में हुई है।

इजराइली सेना ने बताया कि वह दक्षिणी सीरिया के सेदा में रहता था और कई महीने से वह उस पर नजर रख रही थी। सेना ने बताया कि वह सीरिया की सीमा के पास इजराइल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स के इलाकों को निशाना बनाने की ईरान की योजना में भी शामिल था।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को लेबनान की सीमा का दौरा किया और कहा कि उनका ध्यान हिजबुल्ला को ईरान की तरफ से भेजे जा रहे हथियार हासिल करने से रोकने पर है।

प्रमुख खबरें

कनाडा मंदिर हमला: Pawan Kalyan ने ट्रूडो सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाने की अपील की

Trump या Harris, अमेरिकी चुनाव से ठीक पहले आ गय जयशंकर का बड़ा बयान

CG Police Bharti 2024: छत्तीसगढ़ में SI समेत तमाम पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन की लास्ट डेट

महाराष्ट्र चुनाव से पीछे हटे मनोज जरांगे पाटील, नहीं उतारेंगे एक भी उम्मीदवार, जानें किसे होगा फायदा