राज्यसभा में सुषमा स्वराज का गर्मजोशी से स्वागत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 16, 2017

स्वास्थ्य लाभ के बाद आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जब राज्यसभा में आईं तब उपसभापति पीजे कुरियन और विभिन्न दलों के सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से 65 वर्षीय सुषमा काफी समय से सदन में नहीं आई थीं। उच्च सदन में आज शून्यकाल के दौरान सुषमा जैसे ही आईं, विभिन्न दलों के सदस्यों ने मेजें थपथपा कर उनका स्वागत किया।

 

धीरे धीरे अपने स्थान पर पहुंचीं सुषमा ने हाथ जोड़ कर सभी सदस्यों का अभिवादन किया। उप सभापति पीजे कुरियन ने कहा ‘‘हम सभी लोग यहां स्वस्थ एवं मुस्कुराती हुई सुषमा जी को देख कर अत्यंत प्रसन्न हैं।’’ उन्होंने विदेश मंत्री के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। माकपा के सीताराम येचुरी, सपा की जया बच्चन, मनोनीत अनु आगा, भाकपा के डी राजा और अन्य सदस्यों ने सुषमा के पास जा कर उनकी खैरियत पूछी। जब सुषमा सदन में आईं तब कांग्रेस के डॉ. टी. सुब्बीरामी रेड्डी शून्यकाल के तहत अपना मुद्दा उठा रहे थे। उन्होंने अमेरिका में भारतीयों के खिलाफ घृणा अपराध का मुद्दा उठाया जिस पर सुषमा ने कहा कि वह इस संबंध में सोमवार को सदन में विस्तृत बयान देंगी। सुषमा ने बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा लिया था। गौरतलब है कि सुषमा का दस दिसंबर को नयी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय चिकित्सा आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में गुर्दे का प्रतिरोपण हुआ था।

 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...