वांग से बातचीत और एससीओ बैठक के लिए चीन पहुंचीं सुषमा स्वराज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 21, 2018

बीजिंग। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज चार दिन के चीन दौरे पर आज बीजिंग पहुंचीं जहां वह चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ बातचीत करेंगी और शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगी। सुषमा का रविवार को वांग से मिलने का कार्यक्रम है। वांग यी को पिछले महीने स्टेट काउंसिलर के तौर पर पदोन्नति दिए जाने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात है। नयी भूमिका मिलने के साथ वांग विदेश मंत्री भी बने हुए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह संबंधों को सुधारने के लिए उच्च स्तर के संवाद की गति बढ़ाने के मकसद से दोनों देशों की ओर से किए जा रहे प्रयासों का हिस्सा है। 

पिछले साल डोकलाम गतिरोध के बाद दोनों देशों ने तनाव कम करने और रिश्ते सुधारने के लिए संवाद बढ़ाया है। सुषमा और वांग की इस मुलाकात से कुछ दिन पहले ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ अधिकारी यांग जेची ने शंघाई में मुलाकात की थी। विदेश मंत्री 24 अप्रैल को आठ सदस्यीय एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगी। ।वह इस समूह के सदस्य देशों के दूसरे विदेश मंत्रियों के साथ 23 अप्रैल को चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से भी मुलाकात करेंगी। वह मंगोलिया का दौरा भी करेंगी। 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...