By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 24, 2018
कोलकाता। पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव पर उचचतम न्यायालय के फैसले को ‘‘लोकतंत्र और जनता की जीत’’ करार देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुष्प्रचार के माध्यम से राज्य को ‘‘बदनाम’’ करने के लिए भाजपा, कांग्रेस और माकपा की आज आलोचना की। बनर्जी ने कहा कि तीन राजनीतिक दलों ने राजनीतिक फायदा उठाने के लिए सुनियोजित तरीके से यह काम किया।
उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि इन दलों ने जानबूझकर दुष्प्रचार किया। बनर्जी ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यह लोकतंत्र और जनता की जीत है। मैं इसे देश के लोगों को समर्पित करना चाहती हूं।’’ उन्होंने कहा कि माकपा और भाजपा ने उच्चतम न्याायलय का दरवाजा खटखटाकर पश्चिम बंगाल में 20 हजार स्थानीय निकाय सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन को रद्द करने की मांग की थी जिससे राज्य बदनाम हुआ।
उच्चतम न्यायालय ने माकपा और भाजपा की याचिकाओं को खारिज कर दिया है जिसमें पश्चिम बंगाल में 20 हजार से अधिक स्थानीय निकाय सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन को रद्द करने की मांग की गई थी। सभी निर्विरोध निर्वाचन वाली सीटों पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी।