उम्दा गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स दूसरे क्वालीफायर में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 26, 2016

नयी दिल्ली। युवराज सिंह के उम्दा 44 रन के बाद अपने क्षेत्ररक्षकों और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के एलिमिनेटर में दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स को 22 रन से हराकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बना ली जहां उसका सामना गुजरात लायंस से होगा। युवराज के 30 गेंद पर 44 रन की मदद से सनराजइर्स ने आठ विकेट पर 162 रन बनाये जिसके जवाब में केकेआर 20 ओवर में आठ विकेट पर 140 रन ही बना सकी। सनराइजर्स के क्षेत्ररक्षकों ने कई बेहतरीन कैच लपककर साबित कर दिया कि कैच लपककर मैच जीते जाते हैं। 2012 और 2014 की चैम्पियन केकेआर के लिये मनीष पांडे को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका। पांडे ने 28 गेंद में दो चौकों और एक छक्के के साथ 36 रन बनाये। सनराइजर्स के लिये भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि मोइजेस हेनरिक्स ने तीन ओवर में 17 रन देकर दो विकेट चटकाये। बेन कटिंग ने तीन ओवर में सिर्फ 14 रन देकर एक विकेट लिया। अब सनराइजर्स का सामना शुक्रवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर ही दूसरे क्वालीफायर में गुजरात लायंस से होगा जिसे हराकर रायल चैलेंजर्स बेंगलूर फाइनल में पहुंच चुका है। हैदराबाद के लिये युवराज सिंह के अलावा कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। चोट के कारण टूर्नामेंट के शुरूआती सात मैचों से बाहर रहे युवराज ने 30 गेंद में 44 रन बनाये जबकि मोइजेस हेनरिक्स ने 31 रन का योगदान दिया। वहीं दो बार की चैम्पियन केकेआर के लिये यादव ने एक बार फिर उम्दा प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि जासन होल्डर ने चार ओवर में 33 रन देकर दो विकेट चटकाये।

पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई हैदराबाद की शुरूआत खराब रही जब दूसरे ही ओवर में शिखर धवन अपना विकेट गंवा बैठे। उन्हें मोर्नी मोर्कल ने बोल्ड किया जब हैदराबाद का स्कोर सिर्फ 12 रन था। इसके बाद डेविड वार्नर और मोइजेस हेनरिक्स ने दूसरे विकेट के लिये 59 रन की साझेदारी की जिसे यादव ने तोड़ा। यादव ने तीन विकेट चटकाये। इससे पहले वार्नर को जीवनदान मिला था जब 11 के निजी योग पर युसूफ पठान ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच छोड़ा था। अपने दूसरे और पारी के 10वें ओवर में यादव ने लगातार दो गेंदों पर विकेट लिये। दसवें ओवर की तीसरी गेंद पर हेनरिक्स ने यादव को छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर यादव ने उनका शानदार रिटर्न कैच लपका। अगली गेंद पर वार्नर भी बोल्ड हो गए। हेनरिक्स ने 21 गेंद में एक चौके और दो छक्कों के साथ 31 रन बनाये जबकि वार्नर ने 28 गेंद में 28 रन बनाये जिसमें तीन चौके शामिल थे। युवराज सिंह का दर्शकों ने मैदान पर उतरने के साथ जबर्दस्त स्वागत किया। युवराज ने कुछ आकषर्क शाट लगाकर दर्शकों का मनोरंजन भी किया जबकि युवा दीपक हुड्डा ने उनका अच्छा साथ दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिये 49 रन की साझेदारी की लेकिन हुड्डा 16वें ओवर में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। युवराज ने जासन होल्डर की गेंद पर मिडआफ में शाट खेला लेकिन वह रन लेने के इच्छुक नहीं थे। दूसरे छोर से हुड्डा दौड़ चुके थे लेकिन यादव के सीधे थ्रो ने उनकी गिल्लियां बिखेर दी। हुड्डा ने 13 गेंद में दो छक्कों के साथ 21 रन बनाये। केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर ने एक बार फिर यादव को गेंद सौंपी जिसने 17वें ओवर की पहली ही गेंद पर नये बल्लेबाज बेन कटिंग को आउट किया। यादव की गुगली पर कटिंग चकमा खाकर आगे बढे और राबिन उथप्पा ने कुशल स्टम्पिंग का नमूना पेश किया। यादव के इस ओवर की आखिरी दो गेंद पर चौके लगाकर युवराज ने दबाव हटाया। आईपीएल के नौवे सत्र में पहले अर्धशतक की ओर बढ रहे युवराज सिंह छह रन से चूक गए। सनराइजर्स की पारी के 19वें ओवर में होल्डर ने दो अहम विकेट चटकाकर बड़ा स्कोर बनाने से रोका।

 

पहले उन्होंने तीसरी गेंद पर युवराज को चकमा दिया जो फाइन लेग पर शाट खेलने की तैयारी में थे लेकिन फुललैंग्थ गेंद पर बोल्ड हो गए। युवराज ने 30 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के के साथ 44 रन बनाये जो इस सत्र में उनका सर्वोच्च स्कोर है। नमन ओझा भी इस ओवर की पांचवीं गेंद पर विकेट के पीछे उथप्पा को कैच दे बैठे। आखिरी ओवर में बिपुल शर्मा ने मोर्कल को दो छक्के जड़कर स्कोर 160 रन के पार पहुंचाया। केकेआर की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में उसने उथप्पा का विकेट गंवा दिया जिन्होंने बरिंदर सरन की गेंद पर हेनरिक्स को कैच थमाया। इसके बाद गंभीर और कोलिन मुनरो ने 38 रन जोड़े लेकिन युवराज के चुस्त क्षेत्ररक्षण ने इस साझेदारी को तोड़ा। सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर गंभीर ने प्वाइंट में शाट खेला और मुनरो रन लेने के लिये दौड़ पड़े । युवराज ने सटीक निशाना साधकर सीधे गिल्लियां उड़ा दी। केकेआर का दूसरा विकेट 53 के स्कोर पर गिरा। केकेआर को सबसे करारा झटका 10वें ओवर की पहली ही गेंद पर कटिंग ने दिया जब गंभीर गैर जिम्मेदाराना शाट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे। उछाल लेती गेंद पर उन्होंने खराब शाट खेला और स्थानापन्न खिलाड़ी विजय शंकर ने लांग आन पर आगे की ओर बढकर शानदार कैच लपका। गंभीर ने 28 गेंद में 28 रन बनाये जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था। अगले ओवर में युसूफ पठान भी अपना विकेट गंवा बैठे। पिछले कुछ मैचों से फार्म में चल रहे बिग हिटर पठान ने हेनरिक्स की गेंद पर डीप मिडविकेट में अच्छा शाट खेला लेकिन सीमारेखा से दौड़ते हुए भुवनेश्वर कुमार ने दर्शनीय कैच लपका। केकेआर के चार विकेट 69 रन पर गिर चुके थे। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और मनीष पांडे ने पांचवें विकेट के लिये 46 रन जोड़े। हेनरिक्स ने 16वें ओवर में यादव को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। यादव का शार्ट फाइन लेग पर बेहतरीन कैच धवन ने लपका। भुवनेश्वर ने दो ओवर बाद पांडे को आउट करके केकेआर की आखिरी उम्मीद भी तोड़ दी। पांडे ने छक्का मारने के प्रयास में सीमारेखा पर दीपक हुड्डा को कैच थमाया। उस समय केकेआर को 17 गेंद में 38 रन की जरूरत थी लेकिन पुछल्ले बल्लेबाज कोई कमाल नहीं कर सके।

प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार