शायद जान बूझकर डेविस कप मुकाबला नहीं खेले Sumit Nagal : भारतीय टेनिस संघ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 18, 2024

नयी दिल्ली । अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने कहा कि शायद देश के शीर्ष एकल खिलाड़ी सुमित नागल स्वीडन के खिलाफ पिछले सप्ताह जान बूझकर डेविस कप मुकाबला नहीं खेले। स्वीडन ने भारत को 4 . 0 से हरा दिया था। एआईटीए सचिव अनिल धूपर ने कहा कि नागल और युकी भांबरी जैसे शीर्ष खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी का टीम को खामियाजा भुगतना पड़ा। कप्तान रोहित राजपाल ने युगल विशेषज्ञ एन श्रीराम बालाजी को पहले एकल मुकाबले में उतारा। टीम में एकमात्र अनुभवी खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन थे। आर्यन शाह और सिद्धार्थ विश्वकर्मा का यह पदार्पण टूर्नामेंट था जबकि निकी पूनाचा युगल पर ही फोकस करते हैं। 


भारत के पास एक ही एकल खिलाड़ी था। नागल ने कमर की तकलीफ का हवाला देकर डेविस कप से नाम वापिस लिया था जबकि युकी ने नहीं खेलने का कोई कारण नहीं बताया। नागल अब हांगझोउ में एटीपी 250 टूर्नामेंट खेल रहे हैं। धूपर ने कहा ,‘‘सुमित और युकी खेलते तो हमारे पास मौका होता। उन्होंने एआईटीए प्रबंधन, कप्तान और टीम पर सवाल उठाये। सुमित नागल ने कहा कि उनकी कमर में तकलीफ है लेकिन अब वह ठीक हो गया। वह चीन में टूर्नामेंट खेल रहा है। ’ यह पूछने पर कि मुकुंद शशिकुमार पर एआईटीए ने पहले ही निलंबन लगा रखा है, धूपर ने कहा कि इसके बावजूद कप्तान राजपाल ने उन्हें टीम में शामिल करने के काफी प्रयास किये। 


उन्होंने कहा ,‘‘ कप्तान ने दस बार उसे फोन किया और कहा कि वह निलंबन हटाने का कार्यकारी समिति से अनुरोध करेंगे लेकिन उसने खेलने से इनकार कर दिया।’’ भारत की करारी हार के बाद नागल, पूर्व खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन और पूरव राजा ने एआईटीए की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये थे।

प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार