स्पष्ट और शांतचित्त रहने से मिली सफलता : Jasprit Bumrah

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 30, 2024

टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के लिये भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को प्लेयर आफ द टूर्नामेंट चुना गया। बुमराह ने आठ मैचों में 15 विकेट लिये लेकिन उनका योगदान इन आंकड़ों से कहीं अधिक था जिसकी बदौलत भारत ने 17 साल बाद टी20 विश्व कप जीता।

बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में रीजा हेंडरिक्स और मार्को जेनसन के विकेट लिये। उन्होंने पुरस्कार वितरण समारोह में कहा ,‘‘ मैने शांतचित्त होकर खेलने की कोशिश की। हम इसी के लिये खेलते हैं और मैं सातवें आसमान पर हूं। मेरा बेटा यहां है, परिवार यहां है। हमने जीत के लिये बहूत मेहनत की है। इससे बढकर कुछ नहीं। हम इस स्तर पर खेलने के लिये ही खेलते हैं।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ बड़े मैच में आप और बेहतर करते हैं। मैं पूरे टूर्नामेंट में काफी स्पष्ट और शांतचित्त रहा। अब जीत के बाद जज्बात हावी हो सकते हैं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैं आम तौर पर जज्बात जाहिर नहीं करता लेकिन अब काम पूरा हो गया है। आज मेरे पास शब्द नहीं है। मैं मैच के बाद रोता नहीं लेकिन आज भावनायें हावी हो रही है।

प्रमुख खबरें

दिल्ली में आज मध्यम से भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया Orange Alert

Assam Floods| असम में ब्रह्मपुत्र नदी में फंसे 13 मछुआरों को वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने बचाया

SCO Summit: S Jaishankar एससीओ शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे

राहुल गांधी के बाद अब अखिलेश यादव संसद में देंगे संबोधन, इसके बाद पीएम मोदी देंगे जवाब