राहुल गांधी के बाद अब अखिलेश यादव संसद में देंगे संबोधन, इसके बाद पीएम मोदी देंगे जवाब

By रितिका कमठान | Jul 02, 2024

संसद सत्र में मंगलवार को सातवां दिन है। इस दौरान संसद में लोकसभा में राष्ट्रपति के अभी भाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की शाम 4:00 बजे लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर अपना जवाब देंगे। इससे पहले एनडीए संसदीय दल की बैठक भी मंगलवार की सुबह होनी है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी दिग्गज नेता हिस्सा लेंगे। 

 

बता दें कि मंगलवार को ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी संबोधन देंगे। अखिलेश यादव अपने भाषण में सरकार पर हमला करेंगे और कई मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरेंगे। इससे पहले सोमवार को नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भी लोकसभा में अपना भाषण दिया। हालांकि इस भाषण में उन्होंने एक विवादित टिप्पणी भी कर दी। दर्शन राहुल गांधी ने हिंदू धर्म पर विवादित टिप्पणी की है जिसके बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।

 

अखिलेश यादव ने दिया बयान
अखिलेश यादव ने कहा कि भले ही नई सरकार का गठन हो गया है लेकिन मुद्दे अब तक खत्म नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना, ओपीएस और किसानों के मुद्दे आज भी कायम बने हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार नहीं है लेकिन मुद्दे अभी पुराने वाले ही हैं। भाजपा इसी स्ट्रेटजी के साथ काम कर रही है। 

प्रमुख खबरें

CSIR SO ASO Schedule 2024 Date: CSIR, SO और ASO चरण दो की परीक्षा के लिए 04 जुलाई को जारी होगा एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

West Bengal: मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद 25 मरीजों की आंखों में संक्रमण

दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने ड्राइविंग स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए

Elections in Britain ; प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का भविष्य दांव पर