Raman Kant Munjal Scholarship 2023: वित्त कोर्स करने वाले छात्रों को मिलेगी 5 लाख तक की स्कॉलरशिप, रमन कांत मुंजाल फाउंडेशन ने की पहल

By अनन्या मिश्रा | Aug 26, 2023

आज के समय में उच्च शिक्षा काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। अच्छे कॅरियर की शुरूआत के लिए कैंडिडेट पसंदीद विषयों में ग्रेजुएशन करते हैं। लेकिन कई छात्र आर्थिक तंगी के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ होते हैं। ऐसे छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं, उनकी सहायता के लिए भारत में कई स्कॉलरशिप प्रोग्राम हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे प्रोग्राम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप अपने कोर्स की अवधि तक सालाना 5 लाख रुपये की स्कॉलरशिप राशि प्राप्त कर सकते हैं।


बता दें कि अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हुए हीरो फिनकॉर्प कंपनी द्वारा समर्थित रमन कांत मुंजाल फाउंडेशन उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे स्टूडेंट्स वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए स्कॉलरशिप लेकर आई है। इस स्कॉलरशिप का नाम रमन कांत मुंजाला स्कॉलरशिप है। यह स्कॉलरशिप उन छात्रों के लिए है, जो किसी प्रतिष्ठित कॉलेज से कोई वित्त संबंधित कोर्स कर रहे हैं, या फिर करना चाहते हैं। बीबीएस, बीएफआईए, बीकॉम, बीएमएस या कोई इंटीग्रेटेड प्रोग्राम जैसे कोर्स करने वाले छात्र यह स्कॉलरशिप ले सकते हैं। इनमें से किसी भी कोर्स की शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को ग्रेजुएशन की तीन साल की पढ़ाई के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Top Engineering Colleges: यहां देखें लखनऊ के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट, जानिए क्या है एडमिशन प्रोसेस


योग्यता

10वीं-12वीं कक्षा में कम से कम 80% अंक होना जरूरी है।

छात्र के परिवार की वार्षिक आय 4 लाख रुपए से कम होनी चाहिए। साथ ही यह स्कॉलरशिप सिर्फ भारतीय छात्रों के लिए है।

हीरो फिनकॉर्प, रमन कांत मुंजाल फाउंडेशन और बडी4स्टडी के कर्मचारियों/अनुबंध कर्मचारियों के छात्र इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

स्कॉलरशिप प्राप्त करने वाले छात्रों को नीचे दिए गए विभिन्न विषयों में से किसी एक में मान्यता प्राप्त कॉलेज में नामांकन होना जरूरी है।

1. बीबीए

2. बीएफआईए

3. बीकॉम

4. बीएमएस (बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज)

5. इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (आईपीएम)

6. बी.ए. (अर्थशास्त्र)

7. बिजनेस स्टडीज में स्नातक (बीबीएस)

8. बैंकिंग और बीमा में स्नातक (बीबीआई)

9. लेखांकन और वित्त में स्नातक (बीएएफ)

10. बी.एससी. (सांख्यिकी) आदि।


रमन कांत मुंजाला स्कॉलरशिप का लाभ 

रमन कांत मुंजाला फाउंडेशन द्वारा स्कॉलरशिप के लिए चयनित छात्र को कोर्स की 3 साल की अवधि के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस दौरान छात्रों को 40,000 रुपए से 5 लाख रुपए तक सालाना स्कॉलरशिप दी जाएगी। हालांकि यह स्कॉलरशिप छात्रों के कॉलेज की फीस पर भी निर्भर करता है।


जरूरी डॉक्यूमेंट्स

कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट 

पासपोर्ट के आकार की तस्वीर 

आवेदक का आधार कार्ड 

माता-पिता का पैन कार्ड और आधार कार्ड 

आय प्रमाण [आईटीआर (सभी 7 पृष्ठ सभी खातों को दर्शाते हैं)/आय प्रमाण पत्र/वेतन भोगी माता-पिता की वेतन पर्ची] 

आवेदक के माता-पिता के बैंक खाते का विवरण 

चालू वर्ष का प्रवेश प्रमाण 

कॉलेज द्वारा जारी कॉलेज शुल्क रसीद/मांग रसीद 

शपथ पत्र (यह बताते हुए कि आवेदकों द्वारा प्रदान किए गए सभी दस्तावेज उनकी जानकारी के अनुसार सही हैं) 


आवेदन प्रोसेस

स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को बडी4स्टडी की ऑफिशियल वेबसाइट www.buddy4study.com पर जाएं।

फिर 'रमन कांत मुंजाला स्कॉलरशिप 2023' के लिंक पर क्लिक करें।

अगर छात्र पहले से रजिस्टर है तो लॉगिन प्रोसेस पूरा करें और नया छात्र है तो ईमेल और मोबाइल नंबर के साथ खुद को रजिस्टर करें।

इसके बाद आवेदन फॉर्म के पेज पर जाएं।

फिर आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरें और सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।

फॉर्म को सबमिट करने के पहले भरा गया सारा विवरण अच्छे से चेक कर लें।

इसके बाद फॉर्म सबमिट कर दें। 

भविष्य के लिए फॉर्म का पीडीएफ बनाकर रख लें और एक प्रिंट भी ले लें।

आवेदन में किसी भी तरह की समस्या होने पर 011-430-92248 (एक्सटेशन-326) (सोमवार से शुक्रवार - सुबह 10:00 बजे से शाम 6 बजे तक) ईमेल - Scholarship@rkmfoundation.org आदि पर संपर्क कर सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...