Jammu-Kashmir में स्ट्रॉबेरी की फसल तैयार, किसानों को अच्छी कमाई की उम्मीद

By अंकित सिंह | May 30, 2024

श्रीनगर के गुस्सो इलाके में पुरुष और महिलाएं इन दिनों खेतों से स्ट्रॉबेरी के फल तोड़ने में व्यस्त हैं। हर साल श्रीनगर के बाहरी इलाके में स्थित गुस्सो गांव में हजारों स्ट्रॉबेरी बॉक्स तैयार होते हैं जो स्थानीय और देश के अन्य हिस्सों के बाजारों में बेचे जाते हैं। प्रभासाक्षी से बात करते हुए स्ट्रॉबेरी उत्पादक ने कहा, यहां लगभग हर ग्रामीण स्ट्रॉबेरी उगाने से जुड़ा है क्योंकि इससे धान की तुलना में अधिक आय होती है।


उन्होंने कहा कि पूरा गांव सीधे तौर पर स्ट्रॉबेरी उगाने से जुड़ा है, क्योंकि यह जगह घाटी में स्ट्रॉबेरी फल के लिए प्रसिद्ध हो गई है। उन्होंने आगे कहा कि हम हर साल हजारों स्ट्रॉबेरी बॉक्स का उत्पादन करते हैं और अब सीधे इसके उत्पादन पर निर्भर हैं। एक अन्य उत्पादक ने कहा, इन दिनों यह गांव सीजन के पहले फल के रूप में स्ट्रॉबेरी की कटाई में व्यस्त है।


प्रमुख खबरें

दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार ‘खराब’

रोडवे सॉल्यूशंस इंडिया इंफ्रा को महाराष्ट्र में 4,700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का मिला ठेका

Salman Khan Threat| 5 करोड़ रुपये दो या बाबा सिद्दीकी जैसा हश्र होगा : फिर मिली सलमान को धमकी

Delhi Air Pollution| प्रदूषण बढ़ने पर AAP पर भड़के मनोज तिवारी और शहजाद पूनावाला, कही ये बात