श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश पर दबाव बनाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 17, 2017

कोलंबो। बांग्लादेश ने अच्छी शुरूआत के बाद जल्दी विकेट गंवा दिये जिससे दूसरे क्रिकेट टेस्ट में श्रीलंका को दबाव बनाने का मौका मिल गया। बांग्लादेश के लिये सौम्य सरकार ने सर्वाधिक 61 रन बनाये और तामिम इकबाल के साथ पहले विकेट के लिये 95 रन की साझेदारी की। आखिरी घंटे में हालांकि बायें हाथ के स्पिनर लक्षण संदाकन ने दो गेंद में दो विकेट लेकर बांग्लादेश को पांच विकेट पर 214 रन के स्कोर पर रोक दिया। श्रीलंका को अभी भी 124 रन की बढत हासिल है जिसने पहली पारी में 338 रन बनाये थे। 

बांग्लादेश की शुरूआत अच्छी रही जब सौम्य ने तीसरी पारी में तीसरा अर्धशतक जमाया और तामिम ने 49 रन जोड़े। रंगाना हेराथ ने तामिम को पगबाधा आउट किया जबकि संदाकन ने इमरूल कायेस (34) को पवेलियन भेजा। अगली गेंद पर तैजुल इस्लाम भी पवेलियन लौट गए। सुरंग लकमल ने शब्बीर रहमान (42) को आउट करके बांग्लादेश को एक और झटका दिया। वहीं संदाकन ने सौम्य को रवाना किया। संदाकन ने 65 रन देकर तीन विकेट लिये। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर शाकिब अल हसन 18 और कप्तान मुशफिकर रहीम दो रन बनाकर क्रीज पर थे।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...